कोरोना नियमों को ताक पर रखकर हो रही थी शादी, अधिकारियों ने मारा छापा तो दुल्हन छोड़कर भागा दूल्हा

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 26, 2021 17:05 IST2021-05-26T17:05:05+5:302021-05-26T17:05:05+5:30

कर्नाटक राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या सबसे ज्यादा है । ऐसे में राज्य में नियमों को ताक पर रखकर लोग शादी समारोह का आयोजन कर रहे हैं । हाल ही में कर्नाटक के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों ने शादी में छापेमारी की और जिम्मेदार लोगों को मामला दर्ज किया ।

Karnataka wedding ceremony violating lockdown norms raided by officials groom runs away | कोरोना नियमों को ताक पर रखकर हो रही थी शादी, अधिकारियों ने मारा छापा तो दुल्हन छोड़कर भागा दूल्हा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकर्नाटक में लोग धड़ल्ले से तोड़ रहे हैं कोरोना नियम चिकमगलूर जिले में अधिकारियों ने मैरिज में मारा छापा नियमों को ताक पर रखकर शादी में शामिल थे 300 लोग

बेंगलुरू : देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अभी थमा नहीं है और लोग लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं । अभी हाल ही में तमिलनाडु के मदुरै में चार्टर्ड फ्लाइट बुक कर शादी करने का मामला सामने आया था । कर्नाटक में ऐसे शादी समारोह में आए दिन लॉकडाउन नियमों के  उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है जबकि राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस है । 

 बेंगलुरु मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में हाल ही में दो ऐसी शादियों में छापे पड़े हैं। उनमें से एक  चिकमगलूर जिले में जब अधिकारियों ने मैरिज हॉल में छापा मारा तो दूल्हा दुल्हन को छोड़कर वहां से भाग गया ।  मंगलवार को काडुर तालुका में आयोजित इस शादी में 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे । इस मामले में अधिकारियों ने शादी के आयोजकों और 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है ।

एक ऐसा ही मामला मांड्या जिले के बी होसुर गांव है । जहां एक  ग्राम पंचायत सदस्य की बेटी की शादी हो रही थी । शादी रविवार को उनके घर पर हो रही थी, जहां 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे  । नियम के मुताबिक शादी के आयोजन के लिए तहसीलदार के अनुमति जरूरी है लेकिन ग्राम पंचायत सदस्य ने किस प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली,  जिसके बाद शादी समारोह में 4 कारों को जब्त किया गया और 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया । 

मांड्या के डिप्टी कमिश्नर अश्र्वथी एस  ने कहा कि 'लोगों को समझना होगा कि कड़ी सुरक्षा नियम उनके  लिए बनाए गए हैं । उन्होंने कहा कि जिला में संपूर्ण लॉकडाउन लागू है । हमने तहसीलदार को भी कहा है कि प्रोटोकॉल के तहत शादी नहीं करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें । 30 से ज्यादा लोग दिखते हैं तो मैरिज हॉल का लाइसेंस 1 महीने के लिए रद्द कर दिया जाएगा ।' आपको बता दें पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना के 22,758 और 588 लोगों की मौत हुई है । वही कर्नाटक में चार लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं ।
 

Web Title: Karnataka wedding ceremony violating lockdown norms raided by officials groom runs away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे