कर्नाटक यूएलबी चुनाव: कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी को पछाड़ा
By भाषा | Updated: December 30, 2021 22:56 IST2021-12-30T22:56:01+5:302021-12-30T22:56:01+5:30

कर्नाटक यूएलबी चुनाव: कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी को पछाड़ा
बेंगलुरु, 30 दिसंबर कर्नाटक में 20 जिलों के 58 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए हुए चुनावों में विपक्षी कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा को पटखनी दे दी । इन चुनावों के परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि इन चुनावों में कुल 1184 वार्ड के लिये चुनाव हुये जिनमें से कांग्रेस ने 501 में जीत दर्ज की जबकि भाजपा को 433 सीटें मिली और जद (एस) को इसमें 45 सीटों पर संतोष करना पड़ा ।
आयोग के अनुसार बाकी 205 सीटों पर निर्दलीय एवं छोटी पार्टियों को जीत मिली ।
इस चुनाव को प्रदेश के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई के लिये एक झटके के रूप में देखा जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।