कर्नाटक: 2,500 स्मार्ट क्लासरूम तैयार, अपनी पसंद के सब्‍जेक्ट चुन सकेंगे स्‍टूडेंट, डेढ़ लाख से अधिक छात्रों को दिया जाएगा टैबलेट

By दीप्ती कुमारी | Published: June 23, 2021 10:10 AM2021-06-23T10:10:27+5:302021-06-23T10:10:27+5:30

कर्नाटक मे बच्चों की तकनीकी परेशानी को दूर करते हुए, आज मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा 2500 स्मार्ट क्सालरूम और 1.55 लाख टैबलेट और पीसी का वितरण किया जाएगा ।

karnataka to launch 2500 smart classrooms distribute 1.55 lakh tablets on june 23 today bs yediyurappa | कर्नाटक: 2,500 स्मार्ट क्लासरूम तैयार, अपनी पसंद के सब्‍जेक्ट चुन सकेंगे स्‍टूडेंट, डेढ़ लाख से अधिक छात्रों को दिया जाएगा टैबलेट

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsएलएमएस के तहत डेढ़ लाख से अधिक छात्रों को टैबलेट पीसी दिए जाएंगे इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा करेंगे कर्नाटक सरकार छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लासरूम आरंभ करने जा रही है

बंगलुरू : कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पड़ा है । कई इलाकों में नेट और संसाधन की सुविधा न होने पर बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं । ऐसे में कर्नाटक सरकार ने राज्य के बच्चों की इस समस्या को दूर करते हुए । कर्नाटक के लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) के  तहत 2500 स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ और उच्च शिक्षा के लिए 1.55 लाख छात्रों को टेबलेट पीसी का वितरण 23 जून को विधान सौंधा के बैंक्विट हॉल में किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा सुबह 11 बजे इन महत्वकांक्षी कार्यक्रमों का  शुभारंभ करने वाले हैं । राज्य सरकार के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन कार्यक्रमों को कॉलेजिएट शिक्षा विभाग द्वारा कर्नाटक एलएमएस के तहत लागू किया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी । उप मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सी एन अश्र्वथा नारायण, डीवी सदानंद गौड़ा, सांसद और रसायन और उर्वरक मंत्री और अन्य  कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से संबंधित निर्वाचित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक साथ  टेबलेट पीसी का वितरण भी होगा।


 

Web Title: karnataka to launch 2500 smart classrooms distribute 1.55 lakh tablets on june 23 today bs yediyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे