कर्नाटक: सिद्धारमैया ने कहा, "कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 20 सीटें जीतेगी", भाजपा के प्रताप सिम्हा ने कहा, "सारी सीटें मोदी के खाते में जाएंगी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 14, 2023 02:16 PM2023-06-14T14:16:42+5:302023-06-14T14:23:09+5:30

भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें सिद्धारमैया ने आगामी लोकसभा चुनाव में काग्रेस को 20 सीटें मिलने का दावा किया था। सांसद सिम्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक वोट नहीं मिलेगा और सारी सीटें पीएम मोदी की झोली में गिरेंगी।

Karnataka: Siddaramaiah says, "Congress will win 20 seats in Lok Sabha elections", BJP's Pratap Simha says, "All seats will go to Modi's account" | कर्नाटक: सिद्धारमैया ने कहा, "कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 20 सीटें जीतेगी", भाजपा के प्रताप सिम्हा ने कहा, "सारी सीटें मोदी के खाते में जाएंगी"

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने कहा, "कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 20 सीटें जीतेगी", भाजपा के प्रताप सिम्हा ने कहा, "सारी सीटें मोदी के खाते में जाएंगी"

Highlightsसिद्धरमैया ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अकेले कर्नाटक से 20 सीटें मिलेंगीसिद्धारमैया के बयान पर भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने कहा कांग्रेस को एक वोट नहीं मिलेगासांसद प्रताप सिम्हा ने कर्नाटक की सारी लोकसभा सीटें प्रधानमंत्री मोदी के खाते में गिरेंगी

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा अकेले कर्नाटक में 20 सीटें जीतने का दावा किया गया है। जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा के सांसद प्रताप सिम्हा ने बीते मंगलवार को कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में एक भी वोट नहीं मिलेगा और सूबे की सारी सीटें भाजपा को मिलेंगी।

सांसद प्रताप सिम्हा ने कहा कि सिद्धारमैया भारी मुगालते में हैं, विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को नहीं बल्कि उसके द्वारा किये वादों को दिया है। इसके साथ  ही भाजपा सांसद सिम्हा ने कहा, "2024 के लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देगी ताकि वो लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।"

उन्होंने कहा, "भाजपा की लहर 2014 में भी थी, 2019 में भी थी  और 2024 में भी मोदी की लहर रहेगी और यह बात में केवल कर्नाटक के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए कह रहा हूं। जहां तक कर्नाटक का सवाल है, तो मैं 2014 में निर्वाचित हुआ था, उस वक्त कर्नाटक में यही सिद्धारमैया मुख्यमंत्री थे और जब मैंने 2019 में लोकसभा का चुनाव जीता था, तब एचडी कुमारस्वामी की कांग्रेस-जेडीएस की सरकार सत्ता में थी।"

इसके साथ ही प्रताप सिम्हा ने मौजूदा सिद्धारमैया सरकार को कांग्रेस द्वारा किये वादों पर घेरते हुए कहा कहा कि राज्य सरकार को बिजली दरों में संशोधन पर केईआरसी के फैसले से इनकार करना चाहिए था। उन्होंने कांग्रेस सरकार से पूछा कि लोगों से किये गये झूठे गारंटी योजना को लागू करने के लिए राज्य की सिद्धारमैया सरकार कहां से पैसा लाएगी?

भाजपा सांसद सिम्हा ने सूबे के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार गारंटी योजना को पूरा करने के लिए अपनी संपत्ति बेचेंगे? कांग्रेस इस बात को याद रखे कि चंद नेताओं की वजह से भाजपा की हार हुई है और कर्नाटक की जनता पांच साल बाद उसे नकार देगी।

Web Title: Karnataka: Siddaramaiah says, "Congress will win 20 seats in Lok Sabha elections", BJP's Pratap Simha says, "All seats will go to Modi's account"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे