लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक: सिद्धारमैया सरकार किसानों की रायथा शक्ति योजना पर लगा सकती है रोक, 56 लाख किसानों को डीजल सब्सिडी से धोना पड़ सकता है हाथ

By अनुभा जैन | Updated: July 14, 2023 12:32 IST

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार भाजपा की पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई किसानों की रायथा शक्ति योजना पर लगाम लगा सकती है। अगर ऐसा होता है तो सूबे के लगभग 56 लाख किसानो को योजना से मिलने वाली सब्सिडी के लाभ से हाथ धोना पड़ सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक की कांग्रेस सरकार किसानों की रायथा शक्ति योजना पर लगाम लगा सकती हैसीएम सिद्धारमैया द्वारा पेश किये जाने वाले साल 2023-24 के बजट में इसका कोई जिक्र नहीं हैअगर ऐसा हुआ तो सूबे के लगभग 56 लाख किसानो को मिलने वाली सब्सिडी खत्म हो सकती है

बेंगलुरु:कर्नाटक की कांग्रेस सरकार भाजपा की पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई किसानों की रायथा शक्ति योजना पर लगाम लगा सकती है। पूर्ववर्ती बोम्मई सरकार ने साल 2022 में किसानों के लिए इस योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत किसान 250 रुपये प्रति एकड़ और अधिकतम पांच एकड़ तक डीजल सब्सिडी पाने के हकदार थे।

पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई की देखरेख में भाजपा सरकार ने कृषि मशीनीकरण को प्रोत्साहित करने और किसानों पर बिजली बिल का बोझ कम करने के लिए इस योजना की घोषणा की थी। खबरों के अनुसार सीएम सिद्धारमैया द्वारा पेश किये जाने वाले साल 2023-24 के बजट में इस योजना का कोई जिक्र नहीं है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस की मौजूदा सरकार भाजपा सरकार द्वारा शूरू की गई इस योजना पर रोक लगा सकती है।

जानकारी के अनुसार किसानों के बीच इस बाबत पर किसी तरह की कोई स्पष्टता नहीं है कि उन्हें इस साल रायथा शक्ति योजना का लाभ मिलेगा या नहीं। अगर सिद्धारमैया सरकार रायथा शक्ति योजना पर रोक लगाती है तो अनुमान है कि सूबे के लगभग 56 लाख किसानो को इस योजना के तहत पिछले साल मिली सब्सिडी की राशी से हाथ धोना पड़ सकता है।

सरकार ने रायथा शक्ति योजना के तहत सब्सिडी के मद में 412 करोड़ रुपये रखे हैं। हालांकि किसानों का कहना है कि इस योजना से 10 फीसदी से ज्यादा लाभार्थियों को फायदा नहीं हुआ है। बेलगावी के रायथा संघ के अध्यक्ष महादेव मडिवाल के अनुसार अगर सरकार राशि बढ़ाती है तो ऐसी सब्सिडी उनके लिए उपयोगी होगी। 250 रुपये प्रति एकड़ में उन्हें 3 लीटर डीजल मिलता है। किसान प्रति एकड़ कम से कम 5 लीटर प्राप्त करना चाह रहे हैं।

महादेव मडिवाल ने आरोप लगाया कि यह योजना केवल कागजों पर है और अभी तक लाभार्थियों तक नहीं पहुंची हैं। सरकार जल्द ही कर्नाटक के दो जिलों में पायलट आधार पर पंचतंत्र 2.0 सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी। ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक राज्य सरकार ने पंचतंत्र 2.0 सॉफ्टवेयर का परीक्षण शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे पायलट आधार पर दो जिलों में पेश किया जाएगा।

मालूम हो कि पंचतंत्र 2.0 सॉफ्टवेयर ग्राम पंचायत जैसे स्थानीय निकाय के सभी प्रमुख कार्यों और संचालन को डिजिटलीकृत और केंद्रीकृत करने का एक मंच है। मंत्री खड़गे ने कहा कि सॉफ्टवेयर से पता चला है कि ग्राम पंचायतों में करीब 70 फीसदी बैठकें कोरम के अभाव में नहीं हो पा रही हैं। कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए सॉफ्टवेयर में ई-एफएमएस मॉड्यूल को शामिल किया गया है। फिलहाल इस नए प्लेटफॉर्म के तहत 46 हजार कर्मचारी पंजीकृत हो चुके हैं।

टॅग्स :कर्नाटकसिद्धारमैयाBJPकांग्रेसBasavaraj Bommai
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत