राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर किया हमला, कहा- बात किसानों की करते हैं और कर्ज अमीरों का माफ करते हैं
By भारती द्विवेदी | Updated: March 20, 2018 16:21 IST2018-03-20T16:21:50+5:302018-03-20T16:21:50+5:30
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर किया हमला, कहा- बात किसानों की करते हैं और कर्ज अमीरों का माफ करते हैं
नई दिल्ली, 20 मार्च: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में जनसभा को संबोधित किया है। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा- 'पिछले कुछ सालों में भाजपा सरकार ने 15 अमीर लोगों के ढाई लाख करोड़ लोन माफ किए हैं। लेकिन जब किसानों के लोन माफी की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री कहते हैं कि ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है। सिद्धमरैया जी और कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक के किसानों के 8 हजार करोड़ लोन माफ किए हैं।'
In last few yrs BJP govt waived off loan of 2.5 lakh cr of 15 richest people. When farmers talks of loan waiver, PM Modi & FM say it isn't their policy. Siddharamaih ji & Congress govt in K'taka waived off loan of Rs 8,000 cr of farmers of Karnataka :Rahul Gandhi, Congress Pres pic.twitter.com/f0aisqpc19
— ANI (@ANI) March 20, 2018
वहीं इराक के मोसुल में 39 भारतीय के मारे जाने की खबर आने के राहुल गांधी ने मारे गए लोगों को लेकर दुख जाहिर किया है। राहुल ने ट्वीट किया है- 'मुझे ये सुनकर बहुत दुख हो रहा है कि 2014 में गायब हुए 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि हो गई है। मेरी गहरी संवेदना उन परिवारों के साथ है, जो इतने समय से उम्मीद में जी रहे थे कि वो लोग लौट आएंगे।'
I’m shocked to hear that 39 Indians who were in captivity since 2014, in Iraq, are now confirmed dead.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 20, 2018
My deepest condolences to the families of those who have lived in hope, that their loved ones will return unharmed. My thoughts and prayers are with all of you today.
जल्द ही कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। राहुल गांधी लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान राहुल धार्मिक स्थलों पर भी जा रहे हैं। राहुल ने आज उडुपी स्थित नारायण गुरु मंदिर भी गए थे और वहां पूजा-अर्चना की है। इसके अलावा राहुल चर्च और दरगाह भी जाएंगे।