कर्नाटक में सियासी 'नाटक' खींचेगा और लंबा, 18 जुलाई को विधानसभा में विश्‍वासमत पर चर्चा

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 15, 2019 17:19 IST2019-07-15T10:20:53+5:302019-07-15T17:19:50+5:30

सदन में सत्तारूढ़ गठबंधन के पास अध्यक्ष के अलावा 116 विधायक हैं जिनमें कांग्रेस के 78, जदएस के 37 और बसपा के एक विधायक हैं। दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ ही सदन में भाजपा को 107 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। यदि 16 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो सदन में सत्तारूढ़ गठबंधन के पास महज 100 विधायक रह जायेंगे। विधानसभा अध्यक्ष का भी एक वोट होता है। कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा है।

karnataka Political Crisis Live Update: HD kumaraswamy, bs yeddyurappa rebel mlas | कर्नाटक में सियासी 'नाटक' खींचेगा और लंबा, 18 जुलाई को विधानसभा में विश्‍वासमत पर चर्चा

कर्नाटक में सियासी 'नाटक' खींचेगा और लंबा, 18 जुलाई को विधानसभा में विश्‍वासमत पर चर्चा

कर्नाटक में सत्तारूढ़ जेडीएस-कांग्रेस की सरकार की मुश्किलें दिन-प्रतिदन बढ़ती जा रही हैं। विधानसभा अध्यक्ष को 10 जुलाई को अपना इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के बागी विधायक एम. टी. बी नागराज 14 जुलाई दोपहर मुम्बई पहुंच गए जिससे यहां डेरा डाले हुए असंतुष्ट विधायकों की कुल संख्या 15 हो गई। कांग्रेस विधायक नागराज के वापस मुंबई चले जाने के बाद अब एक बार फिर कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गंभीर संकट में फंसती दिख रही है। बागी विधायकों ने खुद को गंभीर खतरा बताते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है। विधायकों ने कहा था कि वे किसी भी कांग्रेस नेता से नहीं मिलना चाहते हैं।

15 Jul, 19 : 05:16 PM

18 जुलाई को विधानसभा में विश्‍वासमत पर होगी चर्चा

कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने ऐलान किया है कि 18 जुलाई को विधानसभा में विश्‍वासमत पर चर्चा होगी

15 Jul, 19 : 02:09 PM

18 जुलाई को होगा शक्ति परीक्षण

कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को सुबह 11 बजे विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी


15 Jul, 19 : 12:59 PM

कुमारस्वामी पर है कि वह जनता को साबित कर दिखाएं कि उनके पास अब भी बहुमत है: बीजेपी नेता सुरेश कुमार

बेंगलुरु : बीजेपी नेता सुरेश कुमार ने विधान सभा में कहा, "अब यह कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी. कुमारस्वामी पर है कि वह जनता को साबित कर दिखाएं कि उनके पास अब भी बहुमत है। उन्होंने खुद ही स्पीकर से इसके लिए समय नियत करने के लिए कहा था। अब सबसे पहले यही होना चाहिए, बाकी काम बाद में होते रह सकते हैं। हमारे सभी 105 विधायक एक साथ हैं"

15 Jul, 19 : 12:58 PM

विधानसभा कार्यवाही शुरू होने से पहले स्पीकर के आर रमेश से मिले सीएम एचडी कुमारस्वामी 

विधानसभा कार्यवाही शुरू होने से पहले स्पीकर के आर रमेश से मिले सीएम एचडी कुमारस्वामी 

15 Jul, 19 : 12:32 PM

विधानसभा कार्यवाही शुरू होने से पहले स्पीकर के आर रमेश से मिले सीएम एचडी कुमारस्वामी 

विधानसभा कार्यवाही शुरू होने से पहले स्पीकर के आर रमेश से मिले सीएम एचडी कुमारस्वामी 

15 Jul, 19 : 12:28 PM

12.30 से विधानसभा की कार्यवाही होगी शुरू, बीजेपी मांगेगी सीएम कुमारस्वामी का इस्तीफा 

12.30 से विधानसभा की कार्यवाही होगी शुरू, बीजेपी मांगेगी सीएम कुमारस्वामी का इस्तीफा 

15 Jul, 19 : 12:21 PM

कुमारस्वामी की सरकार के खिलाफ स्पीकर केआर रमेश को मिला नोटिस

कुमारस्वामी की सरकार के खिलाफ स्पीकर केआर रमेश को मिला नोटिस

15 Jul, 19 : 12:14 PM

JD(S) विधायक विधानसभा पहुंचे

 JD(S) विधायक विधानसभा पहुंचे हैं। बीजेपी ने आज मांग की है कि कांग्रेस और जेडीएस की सरकार आज बहुमत साबित करे। 

15 Jul, 19 : 11:55 AM

 कांग्रेस के विधायक विधानसभा के लिए रवाना

बेंगलुरु के ताज विवांता होटल से  कांग्रेस के विधायक को बस में बिठाकर विधानसभा के लिए ले जाया जा रहा है। 
 

15 Jul, 19 : 11:13 AM

कर्नाटक के 5 और बागी विधायकों की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

कर्नाटक के 5 और बागी विधायकों की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत। इनकी सुनवाई भी इस्तीफों को स्वीकार करने की मांग कर रहे 10 अन्य विधायकों की अर्जी के साथ ही होगी।

15 Jul, 19 : 11:06 AM

बेंगलुरु की रमादा होटल से बीजेपी के विधायक विधानसभा के लिए हुये रवाना

बेंगलुरु की रमादा होटल से बीजेपी के विधायक विधानसभा के लिए हुये रवाना, बीजेपी ने सीएम कुमारस्वामी से इस बात की अपील की है कि वो आज बहुमत साबित करे। 

15 Jul, 19 : 10:23 AM

कर्नाटक सियासी संकट: शक्ति परिक्षण कराने पर अड़ी बीजेपी, विधानसभा में आज हंगामे के आसार

कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट के बीच गठबंधन नेताओं ने अपने बागी विधायकों को मनाने की कोशिश शनिवार को तेज कर दी, वहीं उसकी मुश्किलें बढ़ाते हुए पांच और विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा स्वीकार नहीं किए जाने पर उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। वहीं भाजपा ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से सोमवार को शक्ति परीक्षण कराने को कहेगी।

15 Jul, 19 : 10:23 AM

 मुंबई पुलिस के कमिश्‍नर को पत्र लिखकर बागी विधायकों ने मांगी सुरक्षा 

कर्नाटक के बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस के कमिश्‍नर को पत्र लिखकर मांग की है कि उन्‍हें पर्याप्‍त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। पिछले सप्‍ताह राज्‍य विधानसभा से इस्‍तीफा देने वाले इन विधायकों ने कहा कि कांग्रेस के नेता उनसे मिलने का प्रयास कर सकते हैं। 

Web Title: karnataka Political Crisis Live Update: HD kumaraswamy, bs yeddyurappa rebel mlas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे