सितंबर में प्रतिदिन पांच लाख टीके लगाने की योजना बना रहा कर्नाटक: मुख्यमंत्री
By भाषा | Updated: August 24, 2021 20:11 IST2021-08-24T20:11:08+5:302021-08-24T20:11:08+5:30

सितंबर में प्रतिदिन पांच लाख टीके लगाने की योजना बना रहा कर्नाटक: मुख्यमंत्री
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार सितंबर के महीने में, हर दिन पांच लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाने की योजना बना रही है। उन्होंने केंद्र से पर्याप्त मात्रा में टीके मिलने की उम्मीद व्यक्त की।बोम्मई ने कहा, ''भविष्य की (कोविड) लहरों से निपटने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र समाधान है। इसलिए, हम जितनी अधिक आबादी का टीकाकरण करेंगे, भारत उतना ही सुरक्षित होगा। टीकाकरण में कर्नाटक सबसे आगे रहा है। हमारे पूरे राज्य में टीकाकरण केंद्र हैं और हम सितंबर में प्रतिदिन पांच लाख लोगों को टीका लगाने की योजना बना रहे हैं।'' उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि फिलहाल हम प्रतिदिन लगभग 3.5 से 4 लाख लोगों को टीका लगा रहे हैं और इसे बढ़ाना चाहते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा, ''भारत सरकार ने हमें हर मदद का आश्वासन दिया है और मुझे विश्वास है कि वे 1.5 करोड़ टीके देंगे ताकि हम हर दिन पांच लाख लोगों को टीका लगा सकें। अगर अगले तीन से चार महीनों तक ऐसा किया जाता है, तो शायद हमारी 80 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण हो जाएगा। यही वह लक्ष्य है जिसे हम हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।''मुख्यमंत्री गिव इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कर्नाटक सरकार के योजना विभाग की एक पहल 'भारत टीका कार्यक्रम' में बोल रहे थे, जिसमें उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शिरकत की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।