कर्नाटक : ध्वजारोहण की तैयारी के समय करंट लगने से एक छात्र की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: August 15, 2021 19:25 IST2021-08-15T19:25:56+5:302021-08-15T19:25:56+5:30

Karnataka: One student died, two injured due to electrocution while preparing for flag hoisting | कर्नाटक : ध्वजारोहण की तैयारी के समय करंट लगने से एक छात्र की मौत, दो घायल

कर्नाटक : ध्वजारोहण की तैयारी के समय करंट लगने से एक छात्र की मौत, दो घायल

तुमकुरू (कर्नाटक), 15 अगस्त कर्नाटक के तुमकुरू जिले में रविवार को एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ध्वजारोहण के लिए स्तंभ लगाते समय करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब छात्र ध्वजारोहण के लिए स्तंभ लगा रहे थे, कि तभी स्तंभ एक तार के संपर्क में आ गया जिसके कारण उसमें करंट आ गया।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 10वीं कक्षा के छात्र चंदन के रूप में की गयी है जबकि घायल पवन और शशांक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी. सी. नागेश ने कहा कि उन्होंने तुमकुरू जिले के उपायुक्त से इस घटना की जांच कराने के आदेश दिए हैं।

इस हादसे पर नागेश ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है कि चंदन की करंट लगने से मौत हो गयी जबकि पवन और शशांक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka: One student died, two injured due to electrocution while preparing for flag hoisting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे