कर्नाटक: पूर्व विधायक के बेटे के मेंगलुरु स्थित आवास पर एनआईए ने छापा मारा

By भाषा | Updated: August 4, 2021 14:21 IST2021-08-04T14:21:55+5:302021-08-04T14:21:55+5:30

Karnataka: NIA raids former MLA's son's residence in Mangaluru | कर्नाटक: पूर्व विधायक के बेटे के मेंगलुरु स्थित आवास पर एनआईए ने छापा मारा

कर्नाटक: पूर्व विधायक के बेटे के मेंगलुरु स्थित आवास पर एनआईए ने छापा मारा

मेंगलुरु, चार अगस्त राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने उल्लाल से पूर्व विधायक बी एम इदिनब्बा के बेटे के आवास पर बुधवार सुबह छापा मारा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु से सुबह आए अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी। इदिनाब्बा का बेटा बी एम बाशा इस घर में अपने परिवार के साथ रहता है।

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई इस संदेह के आधार पर की गई कि परिवार के सीरिया स्थित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंध हैं। 25 अधिकारियों का दल चार कारों में सवार होकर आज सुबह उल्लाल के मस्तिकत्ते पहुंचा। दल को शहर की पुलिस सुरक्षा दे रही है।

उनके मुताबिक ऐसा संदेह है कि बाशा की बेटी, जो कई वर्ष पहले केरल से लापता हो गई थी, आईएसआईएस में शामिल हो चुकी है।

बाशा रियल एस्टेट कारोबारी हैं। उनके दो बेटे विदेश में रहते हैं।

सूत्रों ने बताया कि उनके परिजनों ने कथित तौर आईएसआईएस से जुड़े यूट्यूब चैनलों को सब्सक्राइब किया हुआ था और बताया जाता है कि उक्त संगठन के प्रति उनकी सहानुभूति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka: NIA raids former MLA's son's residence in Mangaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे