कर्नाटक के मंत्री ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: April 15, 2021 14:53 IST2021-04-15T14:53:16+5:302021-04-15T14:53:16+5:30

Karnataka minister warns strict action against black marketing of Remedesvir | कर्नाटक के मंत्री ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

कर्नाटक के मंत्री ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

हुमनाबाद (कर्नाटक) , 15 अप्रैल कोविड-19 के इलाज के लिए महत्वपूर्ण इंजेक्शन रेमडेसिविर की कालाबाजारी की खबरों पर कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को इस दवा की कृत्रिम कमी पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की राज्य में कोई कमी नहीं है, लेकिन राज्य में इसकी झूठी कमी पैदा की जा रही है। ’’

बोम्मई ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि अत्यधिक कीमतों पर यह इंजेक्शन बेची जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने इस विषय को गंभीरता से लिया है और इस दवा की कृत्रिम कमी पैदा कर रहे और इसकी कालाबाजारी कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में कोविड-19 के टीकों की कोई कमी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka minister warns strict action against black marketing of Remedesvir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे