कर्नाटक के मंत्री शिवल्ली का दिल का दौरा पड़ने से निधन
By भाषा | Updated: March 22, 2019 19:00 IST2019-03-22T19:00:41+5:302019-03-22T19:00:41+5:30
मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि शिवल्ली गुरूवार रात तक उनके साथ थे और बाद में उनके निधन का समाचार मिला।

कर्नाटक के मंत्री शिवल्ली का दिल का दौरा पड़ने से निधन
कर्नाटक सरकार में नगर निकाय मंत्री सी एस शिवल्ली का शुक्रवार को हुबली के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि शिवल्ली (56) ने बुखार और उल्टी होने की शिकायत की थी। इस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अपराह्न करीब 1 बजकर 40 मिनट पर निधन हो गया।
सूत्रों ने बताया कि धारवाड़ जिले के कुंडगोल निर्वाचन क्षेत्र से वह तीन बार चुने गये थे। एक बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर और दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुने गये थे। वह दिल के रोगी थे।
मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि शिवल्ली गुरूवार रात तक उनके साथ थे और बाद में उनके निधन का समाचार मिला।
हासन में पार्टी के एक समारोह में उन्होंने बताया, ‘‘मेरे मंत्रिपरिषद के सहयोगी शिवल्ली धारवाड़ में इमारत ढहने वाले स्थान का दौरा करते वक्त कल रात मेरे साथ थे।’’