कर्नाटक के मंत्री मुरुगेश निरानी का ट्विटर अकाउंट हैक

By भाषा | Updated: September 21, 2021 15:54 IST2021-09-21T15:54:16+5:302021-09-21T15:54:16+5:30

Karnataka minister Murugesh Nirani's Twitter account hacked | कर्नाटक के मंत्री मुरुगेश निरानी का ट्विटर अकाउंट हैक

कर्नाटक के मंत्री मुरुगेश निरानी का ट्विटर अकाउंट हैक

बेंगलुरु, 21 सितंबर कर्नाटक के बड़े एवं लघु उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी ने मंगलवार को कहा कि किसी विदेशी ठिकाने से उनका ट्विटर अकाउंट (खाता) हैक कर लिया गया।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ मेरा ट्विटर अकाउंट किसी अज्ञात विदेशी ठिकाने से आज हैक कर लिया गया।’’

निरानी ने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनका अकाउंट किसने और कहां से हैक किया।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह हैकर द्वारा पोस्ट किए गए फर्जी संदेशों का शिकार न बनें और इस ट्विटर अकाउंट से भेजे गए किसी भी संदेश पर ध्यान न दें।

मंत्री ने कहा, ‘‘ हमने ट्विटर से इसकी शिकायत की है और जल्द ही बेंगलुरु में साइबर पुलिस में भी मामला दर्ज कराया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि वह ट्विटर खाते को फिर से अपने नियंत्रण में लेने की कोशिशें कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि हाल में उनका फेसबुक खाता भी हैक कर लिया गया था और इसके जरिए धन मांगा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka minister Murugesh Nirani's Twitter account hacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे