केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन सरकार गिरने के घटनाक्रम की ओर इशारा करते हुए शनिवार को यहां कहा कि कांग्रेस शासित राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी आने वाले दिनों में इस तरह का राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल सकता है.
एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए आठवले ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, ''जिस तरह कर्नाटक में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने त्यागपत्र दिया ... उससे वहां अब भाजपा की सरकार बन गई है. इसी तरह मुझे लगता है कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी बहुत जल्दी इसी तरह की मूवमेंट हो सकती है और यहां की सरकार भी, मतलब कांग्रेस की सरकार को बदलकर भाजपा की सरकार आ सकती है.'
'एक अन्य सवाल के जवाब में आठवले ने कहा,''कोई विधायक संविधान के तहत ही चुनकर आता है और उसे त्यागपत्र देने का अधिकार है, यह लोकतंत्र के साथ धोखा देने का विषय बिलकुल नहीं है. जो विधायक जहां जाना चाहते हैं या जहां रहना चाहते हैं उनको अधिकार है.''