Karnataka Legislative Council: उमाश्री, सीताराम और सुधम दास कर्नाटक एमएलसी मनोनीत, जानें कौन हैं तीनों शख्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 19, 2023 09:53 PM2023-08-19T21:53:10+5:302023-08-19T21:54:26+5:30

Karnataka Legislative Council: मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हाल ही में इन नामों का चयन किया था और मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा था।

Karnataka Legislative Council ex-ministers Umashree, MR Sitaram and former IRs HP Sudham Das nominated MLCs Governor Thaawarchand Gehlot | Karnataka Legislative Council: उमाश्री, सीताराम और सुधम दास कर्नाटक एमएलसी मनोनीत, जानें कौन हैं तीनों शख्स

cm

Highlightsविरोध में कांग्रेस आला कमान को पत्र लिखा है।सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मनोनीत किया गया है।शिक्षक कोटा से मनोनीत किया गया है।

Karnataka Legislative Council: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शनिवार को पूर्व मंत्रियों उमाश्री, एम. आर. सीताराम और भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी एच. पी. सुधम दास को तत्काल प्रभाव से कर्नाटक विधान परिषद का सदस्य (एमएलसी) मनोनीत किया। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हाल ही में इन नामों का चयन किया था और मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा था।

चार वरिष्ठ मंत्रियों ने मनोनयन को लेकर आपत्ति जतायी है और विरोध में कांग्रेस आला कमान को पत्र लिखा है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 171 के प्रावधान (3) के उपप्रावधान (ई) के तहत प्राप्त अधिकारों के तहत मैं, कर्नाटक का राज्यपाल थावरचंद गहलोत निम्न तीन लोगों को तत्काल प्रभाव से कर्नाटक विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करता हूं।’’

यह मनोनयन मोहन कुमार कोंडाजी, पी. आर. रमेश और सी. एम. लिंगप्पा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी सेवानिवृत्ति के कारण हुई रिक्तियों को भरने के लिए किया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सीताराम को शिक्षक कोटा से मनोनीत किया गया है जबकि उमाश्री को अभिनय के क्षेत्र में तथा दास को सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मनोनीत किया गया है।

सिद्धरमैया की विश्वासपात्र मानी जाने वालीं उमाश्री को चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से टिकट नहीं मिल पाया था वहीं शिक्षाविद सीताराम के पुत्र रक्षा रमैया भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं। प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व अधिकारी सुधम दास कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे।

Web Title: Karnataka Legislative Council ex-ministers Umashree, MR Sitaram and former IRs HP Sudham Das nominated MLCs Governor Thaawarchand Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे