Hijab Verdict: हाई कोर्ट के फैसले से नाराज मुस्लिम समूहों ने बुलाया बंद, बेंगलुरु के शिवाजीनगर में ज्यादातर दुकाने रही बंद, गाड़ियां भी दिखी बहुत कम
By आजाद खान | Updated: March 17, 2022 13:22 IST2022-03-17T13:17:10+5:302022-03-17T13:22:56+5:30
Karnataka Hijab Controversy: आपको बता दें कि हिजाब विवाद पर हाई कोर्ट के फैसले से राज्य के कई मुस्लिम समूहों ने अपनी नाराजगी जताई है जिसके बाद यह बंद बुलाया गया है।

Hijab Verdict: हाई कोर्ट के फैसले से नाराज मुस्लिम समूहों ने बुलाया बंद, बेंगलुरु के शिवाजीनगर में ज्यादातर दुकाने रही बंद, गाड़ियां भी दिखी बहुत कम
Karnataka Hijab Controversy: हिजाब को लेकर उच्च न्यायालय के फैसले पर कर्नाटक में मुस्लिम समूहों ने बंद का एलान किया है। इसके तहत बेंगलुरु के शिवाजीनगर में ज्यादातर दुकानें बंद देखी गई हैं। बंद पर बोलतो हुए एक सब्जी विक्रेता ने बताया, "बाज़ार पूरा बंद है। व्यापार बिल्कुल नहीं हो रहा है। मेरी सब्जी खराब हो जाएंगी इसलिए मैं सब्जी बेच रहा हूं।" बाजार में दुकानों के साथ गाड़ियां भी देखने को नहीं मिली है और रास्ते में लोगों को आते-जाते भी नहीं देखा गया है। आपको बता दें कि हाई कोर्ट के फैसले को लेकर मुस्लिम समुदाय ने नाराजगी जताई है और इसके तहत ही इस बंद का भी एलान किया है। अब यह देखना होगा कि यब बंद कितना असर दार हो सकता है।
बीजेपी नेता ने दिया विवादित बयान
आज के बंद से पहले हिजाब वाली लड़कियां जिन्होंने हिजाब बैन को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, उनके बारे में एकभाजपा नेता ने विवादित बयान दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज डेवलपमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष यशपाल सुवर्णा ने कॉलेज परिसर में हिजाब पहनने की मांग करने वाली कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाली लड़कियों को देशद्रोही बताया है जो एक आतंकवादी संगठन की सदस्य थीं।
आपको बता दें कि अदालत ने मंगलवार को लड़कियों द्वारा परिसर में अपनी वर्दी के साथ हिजाब पहनने की अनुमति मांगने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। भाजपा नेता के बयान से एक नया विवाद छिड़ गया है।
कर्नाटक: हिजाब को लेकर उच्च न्यायालय के फैसले पर मुस्लिम समूहों ने बंद का आह्वान किया है। बेंगलुरु के शिवाजीनगर में ज्यादातर दुकानें बंद देखी गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2022
एक सब्जी विक्रेता ने बताया, "बाज़ार पूरा बंद है। व्यापार बिल्कुल नहीं हो रहा। मेरी सब्जी खराब हो जाएंगी इसलिए मैं सब्जी बेच रहा हूं" pic.twitter.com/l2JyQ0YEGD
फैसले के बाद सार्वजनिक दीवारों पर नारे दिखाई दिए
कर्नाटक उच्च न्यायालय की ओर से कक्षाओं में हिजाब पहनने को लेकर दायर याचिकाओं को खारिज करने के एक दिन बाद विजयनगर के जिला मुख्यालय होसपेट में कुछ शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक दीवारों पर लिख दिया गया कि “ हिजाब हमारी गरिमा है।” इसके कुछ देर बाद ही नगर निकाय के अधिकारियों ने इन्हें मिटा दिया। इस बाबत जिले के तीन थानों में चार मामले दर्ज किए गए हैं।
कई कॉलेजों की दीवारों पर दिखे नारे
सूचना के मुताबिक, विजयनगर कॉलेज, सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल, जिला स्टेडियम और गुरु अंडरग्रेजुएट कॉलेज की दीवारों पर लिख दिया गया ‘ हिजाब हमारी गरिमा है।’ विजयनगर कॉलेज के प्राचार्य शंकर आनंद सिंह की शिकायत पर चित्तवडगी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इससे नगर में तनाव व्याप्त होने की आशंका को देखते हुए नगर निकाय के कर्मियों को बुलाया गया और उन्होंने दीवारों पर लिखे गए इस नारे को मिटा दिया। पुलिस को संदेह है कि इस नारे को लिखने के लिए स्प्रै पेंट का इस्तेमाल किया गया है।
ऐसा करने वाले का पता लगाना शुरू हो गया है
घटना में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। उच्च न्यायालय ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति मांगने वाली उडुपी में गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग की याचिकाएं खारिज कर दी थीं। उसने कहा कि स्कूल की वर्दी का नियम एक उचित पाबंदी है और संवैधानिक रूप से स्वीकृत है, जिस पर छात्राएं आपत्ति नहीं उठा सकतीं। उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि हिजाब इस्लाम धर्म में आवश्यक धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है।