कर्नाटक: एचडी कुमारस्वामी बोले- 'डीके शिवकुमार सीएम बनेंगे तो हम देंगे समर्थन', फिर कांग्रेस पर ये आरोप भी लगाए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 5, 2023 02:51 PM2023-11-05T14:51:38+5:302023-11-05T14:53:13+5:30

कुमारस्वामी की प्रतिक्रिया कांग्रेस के दावों के बीच आई है कि उनकी पार्टी के कई विधायक कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं। पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आपके पास अपने ही विधायकों को विकास कार्य कराने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप हमें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए कहकर क्या करेंगे?

Karnataka HD Kumaraswamy said If DK Shivakumar becomes CM, we will support also made allegations on Congress | कर्नाटक: एचडी कुमारस्वामी बोले- 'डीके शिवकुमार सीएम बनेंगे तो हम देंगे समर्थन', फिर कांग्रेस पर ये आरोप भी लगाए

जद (एस) प्रमुख एचडी कुमारस्वामी

Highlights एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को एक ऐसी टिप्पणी की जिससे राज्य में बहस छिड़ गई कुमारस्वामी ने ये बात व्यंग्यात्मक लहजे में की थीकहा कि अगर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो वे सभी 19 जद (एस) विधायकों का समर्थन देंगे

बेंगलुरु: कर्नाटक में जद (एस) प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को एक ऐसी टिप्पणी की जिससे राज्य में बहस छिड़ गई। बाद में साफ हुआ कि कुमारस्वामी ने ये बात व्यंग्यात्मक लहजे में की थी। दरअलस  जद (एस) प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार, 4 नवंबर को कहा कि  अगर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो वे सभी 19 जद (एस) विधायकों का समर्थन देंगे। 

कुमारस्वामी की प्रतिक्रिया कांग्रेस के दावों के बीच आई है कि उनकी पार्टी के कई विधायक कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं। फिलहाल राज्य में कांग्रेस के पास  136 विधायक हैं। कर्नाटक के पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आपके पास अपने ही विधायकों को विकास कार्य कराने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप हमें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए कहकर क्या करेंगे? इसके बजाय उन्हें (डीके शिवकुमार) को सीएम बनने दें। कुमारस्वामी ने कहा कि अगर डीके शिवकुमार सीएम बनते हैं तो वह अपनी पार्टी के सभी विधायकों का समर्थन देंगे।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पदाधिकारी जद (एस) विधायकों के सामने आवेदन लेकर खड़े थे और उनसे अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए कह रहे थे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पदाधिकारियों ने जद (एस) विधायक जीटी देवेगौड़ा से उन्हें मंत्री बनाने और उनके बेटे के लिए भी कुछ करने की पेशकश के साथ संपर्क किया था।

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस ने जद (एस) देवदुर्गा विधायक करेम्मा को भी इसी तरह की पेशकश की। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कांग्रेस में सार्वजनिक कलह पर कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य में एक टीसीएम और एक डीसीएम है।

पूर्व सीएम ने कहा, "TCM का मतलब है अस्थायी मुख्यमंत्री, और DCM का मतलब है डुप्लिकेट मुख्यमंत्री।  हाल के दिनों में सीएम पद के कई दावेदार सामने आ चुके हैं। हम नहीं जानते कि अगर यह सरकार इतनी लंबी अवधि तक टिकी रही तो तो अगले पांच वर्षों में हम कितने मुख्यमंत्री देखेंगे।" 

Web Title: Karnataka HD Kumaraswamy said If DK Shivakumar becomes CM, we will support also made allegations on Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे