एमएलसी के आरोपों को कर्नाटक सरकार ने आधारहीन करार दिया

By भाषा | Updated: June 18, 2021 19:49 IST2021-06-18T19:49:37+5:302021-06-18T19:49:37+5:30

Karnataka government termed MLC's allegations as baseless | एमएलसी के आरोपों को कर्नाटक सरकार ने आधारहीन करार दिया

एमएलसी के आरोपों को कर्नाटक सरकार ने आधारहीन करार दिया

बेंगलुरु, 18 जून कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को असंतुष्ट एमएलसी ए एच विश्वनाथ के उस आरोप का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंचाई विभाग ने 21,473.67 करोड़ रुपये का ठेका वित्तीय मंजूरी के बगैर जल्दबाजी में तैयार किया था।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को हटाने की मांग कर रहे विश्वनाथ ने येदियुरप्पा के छोटे बेटे और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र पर सरकारी कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “विश्वनाथ का यह आरोप कि 20 हजार करोड़ रुपये की भद्र अपर कनाल परियोजना और कावेरी सिंचाई परियोजना को वित्त विभाग की मंजूरी के बगैर तैयार किया गया, सच्चाई से कोसों दूर है।”

बयान में कहा गया कि सरकार ने वित्त विभाग द्वारा 16 दिसंबर 2020 को दी गई मंजूरी के बाद प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की तकनीकी सलाहकार समिति ने 24 दिसंबर, 2020 को 16,125.48 करोड़ रुपये को मंजूरी दी थी।

आज विश्वनाथ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि न तो वित्त विभाग से मंजूरी ली गई और न बोर्ड की बैठक हुई बल्कि जल्दबाजी में ठेका तैयार कर दिया गया। उन्होंने इसे घोटाले का नाम दिया और कहा कि ठेकेदारों से रिश्वत लेने के उद्देश्य से ऐसा किया गया।

उन्होंने कहा, “क्या यह ठेकेदारों का हित सोचने वाली सरकार है?” विश्वनाथ भाजपा से विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) हैं और वह दो साल पहले जनता दल (एस) से नाता तोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्रियों समेत पूरा प्रदेश, प्रशासन में विजयेंद्र के हस्तक्षेप के बारे में बात कर रहा है।

विश्वनाथ ने कहा, “आज कौन सा मंत्री संतुष्ट है? प्रत्येक विभाग में उनका (विजयेंद्र का) हस्तक्षेप है।” विश्वनाथ का बयान ऐसे समय पर आया है जब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह राज्य में तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

कुछ विधायकों द्वारा येदियुरप्पा को हटाने की मांग करने की पृष्ठभूमि में सिंह, विधायकों से बातचीत करने के लिए कर्नाटक में हैं। विश्वनाथ के बयान को आधारहीन बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व एमएलसी के बयानों पर कार्रवाई करने का निर्णय लेगा।

विश्वनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कोलार में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की सरकार लूट में विश्वास रखती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka government termed MLC's allegations as baseless

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे