कर्नाटक सरकार ने आईएमए पोंजी घोटाला मामले में सीबीआई जांच के दिए आदेश
By भाषा | Updated: August 21, 2019 05:52 IST2019-08-21T05:52:24+5:302019-08-21T05:52:24+5:30
आकर्षक रिटर्न का झांसा देकर आईएमए के संचालक मोहम्मद मंसूर खान ने एक लाख से अधिक निवेशकों से कथित तौर पर ठगी की थी जिनमें से अधिकतर मुस्लिम थे।

कर्नाटक सरकार ने आईएमए पोंजी घोटाला मामले में सीबीआई जांच के दिए आदेश
कर्नाटक सरकार ने कई करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले मोनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) मामले की जांच मंगलवार को सीबीआई से कराने के आदेश दिए। इस समूह ने कथित तौर पर एक लाख से अधिक लोगों से ठगी की। सीबीआई को दिए गए आदेश में सरकार ने कहा कि आईएमए और इसके समूहों के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकियों की सीबीआई जांच करेगी।
एजेंसी आईएमए की सभी अवैध गतिविधियों की भी जांच करेगी। सीबीआई से कहा गया है कि ‘‘आईएमए, बेंगलुरू और इसकी इकाइयों से जुड़ी अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की पहचान की जाए और उनकी जांच की जाए।’’
सरकार ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि सीबीआई को जिस तरह के आंकड़े, सूचना और रिकॉर्ड की जरूरत हो भाषा नीरज नीरज नरेश नरे उसे मुहैया कराई जाए और जांच में सहयोग किया जाए। आकर्षक रिटर्न का झांसा देकर आईएमए के संचालक मोहम्मद मंसूर खान ने एक लाख से अधिक निवेशकों से कथित तौर पर ठगी की थी जिनमें से अधिकतर मुस्लिम थे।