बर्ड फ्लू को लेकर कर्नाटक सरकार सतर्क : मंत्री

By भाषा | Published: January 5, 2021 05:09 PM2021-01-05T17:09:34+5:302021-01-05T17:09:34+5:30

Karnataka government cautious about bird flu: Minister | बर्ड फ्लू को लेकर कर्नाटक सरकार सतर्क : मंत्री

बर्ड फ्लू को लेकर कर्नाटक सरकार सतर्क : मंत्री

बेंगलुरू, पांच जनवरी महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने के आने के बाद कर्नाटक सरकार ने दोनों राज्यों से लगने वाली सीमा पर स्थित जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बर्ड फ्लू के संबंध में सभी जिलों को आवश्यक कार्रवाई के लिये दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे ।

मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में हाल ही में बर्ड फ्लू के मामले सामने आये हैं ।

सुधाकर ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘हालांकि अब तक मेरी जानकारी में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी मैने सीमावर्ती जिलों में स्वास्थ्य अधिकारियों से सतर्कता बरतने के लिये कहा है ।’’

प्रदेश में स्कूलों के खुलने के बाद कुछ शिक्षकों एवं छात्रों के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा दहशत में आने की कोई जरूरत नहीं है ।

सुधाकर ने कहा, ‘‘......मैं कहना चाहता हूं कि स्कूलों एवं कॉलेजों में उचित तरीके से काम हो रहा है और बच्चे आने शुरू हो गये हैं । लोगों को छात्रों की अकादमिक प्रगति के लिये सहयोग करना चाहिये ।’’

ब्रिटेन से आने वाले लोगों के बारे में मंत्री ने कहा कि जो लोग लौटे हैं उनमें से 37 कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 10 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्वरूप मिला है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से लौटे 75 लोगों का अभी पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में वह गृह मंत्री से बात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka government cautious about bird flu: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे