कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: पत्रकार ने पूछा विधायक कहा हैं, झल्लाते हुए बोले कुमारस्वामी- मूर्ख हो क्या?

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 19, 2018 08:55 AM2018-05-19T08:55:03+5:302018-05-19T08:55:03+5:30

कर्नाटक की राजनीति में मचे घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीएस येदियुरप्पा को आज फ्लोर टेस्ट पास करना है। 224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में बहुमत हासिल करने का जादूई आंकड़ा 112 का है जबकि बीजेपी के पास महज 104 विधायक है।

karnataka floor test: jds hd kumaraswamy angry on reporter, says bjp targets our MLA | कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: पत्रकार ने पूछा विधायक कहा हैं, झल्लाते हुए बोले कुमारस्वामी- मूर्ख हो क्या?

कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: पत्रकार ने पूछा विधायक कहा हैं, झल्लाते हुए बोले कुमारस्वामी- मूर्ख हो क्या?

बेंगलोर, 19 मई। कर्नाटक की राजनीति में मचे घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीएस येदियुरप्पा को आज फ्लोर टेस्ट पास करना है। 224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में बहुमत हासिल करने का जादूई आंकड़ा 112 का है जबकि बीजेपी के पास महज 104 विधायक है। बीजेपी का कहना है कि जेडीएस और कांग्रेस के 10 विधायक उसके संपर्क में है। कांग्रेस-जेडीएस की पूरी कोशिश है कि येदियुरप्पा फ्लोर टेस्ट में फेल हो जाए। 

कांग्रेस जेडीएस अपने विधायकों को 'हॉर्स ट्रैडिंग' से बचाने के लिए तीन बसों से पहले बेंगलोर से हैदराबाद ले गई इसके बाद हैदरबाद से वापस बेंगलोर ले जा रही है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस पूरे मामले में जब एक पत्रकार ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कुमारस्वामी से पूछा कि विधायक कहां है तो उन्होंने पत्रकार को झल्लाते हुए जवाब दिया कि 'मूर्ख हो क्या', ऐसे मूर्खतापूर्ण सवाल न पूछें, मैं हर सवाल का जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हूं। 

इसके बाद कुमारस्वामी ने कहा कि, ये सभी जानते हैं कि बीजेपी ओर मोदी सरकार हमारे विधायकों खरीदने की कोशिश कर रही है। राज्यपाल ने भी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया है और नियमों को ताक पर बहुमत न होने के बावजूद बीजेपी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया। मुझे पता है कि केंद्र सरकार हमारे विधायकों को धमका रही है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी ने बेंगलोर से उसके दो विधायकों का ‘‘अपहरण ’’ कर लिया है। हालांकि कुमारस्वामी ने उम्मीद जताई कि दोनों विधायक उनके खेमे में शामिल हो जाएंगे। हैदराबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने दावा किया कि बीजेपी कई तरह के प्रलोभन देकर उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है।

Web Title: karnataka floor test: jds hd kumaraswamy angry on reporter, says bjp targets our MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे