बेंगलुरु, 15 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर 12 मई को चुनाव कराए गए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी को अब तक 41.6%, कांग्रेस को 40.1%, जेडीएस को 13.3% वोट मिले हैं। जेडीएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही बीएसपी को 0.2% वोट प्राप्त हुए हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 85, कांग्रेस 47 और JD(S) को 35 सीट पर है।
वहीं, बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने यह दावा किया है कि उनको पूर्ण बहुमत मिल गया है। 222 सीटों में से वह 112 सीटों पर आगे हैं। उन्हें किसी पार्टी यानी जेडीएस के साथ की भी जरूरत नहीं है। वह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। बीजेपी के कार्यकर्ता बेंगलुरु ऑफस के बाहर जश्नन मना रहे हैं।
ज 222 विधानसभा सीटों पर करीब 40 छोटी-बड़ी पार्टियों के 2600 उम्मीदवारों के हार-जीत का फैसला हो रहा है। हालांकि असल मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के करीब 640 उम्मीदवारों में हैं। बीती 12 मई (शनिवार) को प्रदेश में 72.7 फीसदी मतदान हुए थे। मतदान बाद आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में 7 में बीजेपी और 5 कांग्रेस के पक्ष में रिजल्ट आने की संभावनाएं जताई गई थीं। जबकि सभी एग्जिट पोल ने जेडीएस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें