कर्नाटक: विधानसभा में सावरकर की तस्वीर लगाने पर हंगामा, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप

By आजाद खान | Published: December 19, 2022 01:09 PM2022-12-19T13:09:25+5:302022-12-19T15:25:41+5:30

इस विवाद पर भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है। इस पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है, "सावरकर की फोटो लगाने से आपको दुख हुआ। सिद्धारमैया को पूछिए दाऊद इब्राहिम का लगाना है क्या? उनकी समस्या तुष्टीकरण की राजनीति है जिसके कारण आज देश इस स्थिति में पहुंचा है।"

Karnataka Congress protests against putting Savarkar's picture assembly alleges BJP govt does not want proceedings | कर्नाटक: विधानसभा में सावरकर की तस्वीर लगाने पर हंगामा, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकर्नाटक के असेंबली हॉल में सावरकर की फोटो लगाने को लेकर कांग्रेस ने एतराज जताया है। इसके विरोध में पार्टी के बड़े नेता जैसे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने विरोध-प्रदर्शन किया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि सरकार फोटो विवाद खड़ा कर असल मुद्दों से भटका रही है।

बेंगलुरु: कर्नाटककांग्रेस ने असेंबली हॉल में सावरकर की तस्वीर लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और अन्य कांग्रेस विधायकों 
ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य की बीजेपी सरकार विधानसभा की कार्यवाही होने नहीं देना चाहती है, इसलिए इस तरह के मुद्दे पैदा कर रही है। 

कांग्रेस का आरोप है कि विपक्ष के लगातार दबाव के बाद विधानसभा का सत्र बुलाया गया है, ऐसे में सरकार इस तरह की तस्वीरें लाकर मुद्दे को भटकाना चाहती है और चाहती है कि विधानसभा का सत्र न हो। कांग्रेस का यह भी कहना है कि वह विधानसभा में भ्रष्टाचार के कई मुद्दों को उठाना चाहती है, ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कर्नाटक विधानसभा के हॉल में वीडी सावरकर के फोटो लगाने वाली बात पर कांग्रेस ने एतराज जताया है और इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है। मामले में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का कहना है कि सावरकर एक विवादित शख्सियत थे, ऐसे में उनकी फोटो को विधानसभा के हॉल में लगाना सही नहीं है। उनके अनुसार, कर्नाटक में कई और मुद्दे भी है लेकिन सरकार उस पर बात न करके तस्वीरें लगा रही है। 

कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख और विधायक डीके शिवकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार बेरोजगारी, लैंड एक्विजिशन और किसान जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं करती है। वे तस्वीर के मुद्दे को लाकर विधानसभा की कार्यवाही बाधित करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि वह तस्वीर लगाने के विरोध में नहीं है लेकिन सरकार कानून व्यवस्था जैसे वास्तविक मुद्दों से लोगों को भटकाना चाहती है। 

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने पहले क्या कहा था

यहां कर्नाटक सुवर्ण विधान सौध में महात्मा गांधी के साथ हिंदुत्व विचारक सावरकर की तस्वीर लगाए जाने की बातों के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि सावरकर एक विवादास्पद शख्सियत थे, ऐसे में उनका सम्मान क्यों किया जा रहा है। 

ऐसे में कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने हालांकि इस सवाल पर चुप्पी साध ली है कि क्या विधानसभा में सावरकर की तस्वीर लगाई जाएगी। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार को दुनिया को इस बारे में पता चल जाएगा, इसलिए इस पर बोलने की जरूरत नहीं है।’’ 

मामले में सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे पास जानकारी नहीं है, लेकिन लोग बात कर रहे हैं... किसी ने मुझे बताया है। तस्वीर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि अब तक सावरकर की तस्वीर नहीं लगाई गई है तो अब इसकी क्या आवश्यकता है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘‘उनका (सावरकर) एक विवादास्पद व्यक्तित्व था। जो लोग उनकी तस्वीर चाहते हैं, वे अपनी आत्मा के लिए शांति चाहते हैं...।’’ 

भाजपा ने दिया यह जवाब

इस पूरे मुद्दे पर बोलते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा और दाऊद इब्राहिम का नाम लेते हुए कांग्रेस को यह कहा है। मामले में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "सावरकर की फोटो लगाने से आपको दुख हुआ। सिद्धारमैया को पूछिए दाऊद इब्राहिम का लगाना है क्या? उनकी समस्या तुष्टीकरण की राजनीति है जिसके कारण आज देश इस स्थिति में पहुंचा है।" 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Karnataka Congress protests against putting Savarkar's picture assembly alleges BJP govt does not want proceedings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे