कर्नाटक: धारदार हथियार लेकर चर्च में घुसा शख्स, पादरी का पीछा किया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

By विशाल कुमार | Published: December 12, 2021 02:58 PM2021-12-12T14:58:04+5:302021-12-12T15:00:16+5:30

सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हाथ में हथियार लिए हुए युवक पादरी का पीछा कर रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चर्च के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है. जांच जारी है।

karnataka church man-armed-with-machete chases-priest cctv | कर्नाटक: धारदार हथियार लेकर चर्च में घुसा शख्स, पादरी का पीछा किया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कर्नाटक: धारदार हथियार लेकर चर्च में घुसा शख्स, पादरी का पीछा किया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Highlightsचर्च में शनिवार को एक शख्स तलवार जैसा धारधार हथियार लेकर घुस गया।फादर फ्रांसिस डिसूजा बाहर की तरफ भागे और हमलावर उनके पीछे दौड़ा।कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में धर्मांतरण रोधी विधेयक पेश होना है, जिस पर चर्च ने आपत्ति जताई है।

बेंगलुरु:कर्नाटक के बेलगावी के एक चर्च में शनिवार को एक शख्स तलवार जैसा धारधार हथियार लेकर घुस गया जिससे वहां हड़कंप मच गया। अंदर मौजूद फादर फ्रांसिस डिसूजा बाहर की तरफ भागे और हमलावर उनके पीछे दौड़ा। थोड़ी देर बाद बदमाश भाग खड़ा हुआ।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हाथ में हथियार लिए हुए युवक पादरी का पीछा कर रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चर्च के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है. जांच जारी है।

बता दें कि, कर्नाटक विधानसभा का सत्र सोमवार से बेलगावी में ही शुरू हो रहा है। इस दौरान धर्मांतरण रोधी विधेयक भी पेश होना है, जिस पर चर्च ने आपत्ति जताई है।

इस साल सितंबर महीने में, 30 हिंदू धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक के बाद, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि राज्य में जल्द ही धर्मांतरण के खिलाफ एक कानून लाया जाएगा और सरकार कानून बनाने के लिए अन्य राज्यों में ऐसे कानूनों का अध्ययन कर रही है।

विपक्षी कांग्रेस ने इस कदम का विरोध किया है। राज्य के पार्टी प्रमुख डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि कानून का उद्देश्य ईसाइयों को निशाना बनाना है और यह राज्य में निवेश के रास्ते में अड़चन बनेगा।

इस कदम का विरोध करते हुए बेंगलुरु के आर्कबिशप पीटर मचाडो ने मुख्यमंत्री बोम्मई को पत्र लिखा है और उनसे इस कानून को बढ़ावा नहीं देने का आग्रह किया है।

Web Title: karnataka church man-armed-with-machete chases-priest cctv

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे