कर्नाटक के मुख्यमंत्री उन सीमावर्ती जिलों का दौरा करेंगे जहां कोविड के मामले अधिक हैं

By भाषा | Updated: August 9, 2021 12:07 IST2021-08-09T12:07:18+5:302021-08-09T12:07:18+5:30

karnataka chief minister to visit border districts where kovid cases are high | कर्नाटक के मुख्यमंत्री उन सीमावर्ती जिलों का दौरा करेंगे जहां कोविड के मामले अधिक हैं

कर्नाटक के मुख्यमंत्री उन सीमावर्ती जिलों का दौरा करेंगे जहां कोविड के मामले अधिक हैं

बेंगलुरु, नौ अगस्त कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राज्य के उन सभी सीमावर्ती जिलों का दौरा करने का फैसला किया है जहां कोविड-19 के मामले अधिक हैं और आने वाले दिनों में वहां की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं आज मैसूरु जिले की यात्रा करूंगा। मैं वहां की कोविड स्थिति पर अधिकारियों के साथ चर्चा करूंगा। इसी तरह मैंने उन सभी सीमावर्ती जिलों का दौरा करने का फैसला किया है, जहां कोविड के मामले ज्यादा हैं।”

अपने मैसूर दौरे से पहले पत्रकारों से बोम्मई ने कहा कि वह चामुंडेश्वरी मंदिर और क्षेत्र में लिंगायत समुदाय का प्रमुख मठ माने जाने वाले सुत्तूर मठ का भी दौरा करेंगे।

पड़ोसी राज्य केरल और महाराष्ट्र से वायरस के प्रसार से चिंतित कर्नाटक सरकार ने दोनों राज्यों की सीमा से लगने वाले सभी जिलों में सप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।

महाराष्ट्र की सीमा से लगने वाले बेलगावी, बीदर, विजयपुरा और कलबुर्गी में सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाया जा रहा है। वहीं केरल की सीमा से सटे दक्षिण कन्नड़, कोडागु, मैसूरु और चामराजनगर हैं जहां सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: karnataka chief minister to visit border districts where kovid cases are high

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे