कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान करोड़ों की नकदी और अवैध शराब जब्त

By भाषा | Updated: May 2, 2018 09:09 IST2018-04-30T19:46:02+5:302018-05-02T09:09:36+5:30

आयोग ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिये अवैध रूप से नकदी, शराब और आभूषण सहित अन्य वस्तुओं के वितरण को रोकने के लिये जिला स्तर पर निगरानी दल गठित किए है।

Karnataka: Cash and illegal liquor seized during election campaign | कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान करोड़ों की नकदी और अवैध शराब जब्त

Pic:ANI

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: चुनाव आयोग के निगरानी दलों ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 41 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 21 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की अवैध शराब जब्त की है। आयोग की ओर से सोमवार को इस बारे में जारी ब्योरे के मुताबिक पिछले चुनाव की तुलना में इस बार प्रचार अभियान में जब्त की गयी अवैध नकदी की मात्रा में काफी इजाफा हुआ है। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा आज की गयी छापेमारी में 19.69 करोड़ रुपये की नकदी और 4.81 करोड़ रुपये की कीमत के आभूषणों की जब्ती हुई। 

उल्लेखनीय है कि आयोग ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिये अवैध रूप से नकदी, शराब और आभूषण सहित अन्य वस्तुओं के वितरण को रोकने के लिये जिला स्तर पर निगरानी दल गठित किये है। इनकी सघन छापेमारी में यह बरामदगी हुयी है।

आयकर विभाग और विशेष जांच दल की छापेमारी में प्रचार अभियान के दौरान अब तक 41.48 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की जा चुकी है जबकि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान में 4.97 करोड़ रुपये की नकदी और 3.41 करोड़ रुपये की कीमत के आभूषण जब्त हुये थे। 

इसके अलावा राज्य में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान निगरानी दलों की छापेमारी में 29 अप्रैल तक 4.64 लाख लीटर अवैध शराब भी बरामद की गयी है। इसकी कीमत 21.69 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

Web Title: Karnataka: Cash and illegal liquor seized during election campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे