कर्नाटक उपचुनाव: आर.आर. नगर, सिरा विस सीट पर मतगणना जारी

By भाषा | Published: November 10, 2020 10:25 AM2020-11-10T10:25:08+5:302020-11-10T10:25:08+5:30

Karnataka by-election: RR Counting continues on Nagar, Sera Vis seat | कर्नाटक उपचुनाव: आर.आर. नगर, सिरा विस सीट पर मतगणना जारी

कर्नाटक उपचुनाव: आर.आर. नगर, सिरा विस सीट पर मतगणना जारी

बेंगलुरू, 10 नवम्बर कर्नाटक में बेंगलुरू शहरी जिला स्थित राजराजेश्वरी नगर और तुमकुरु जिले की सिरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है।

चुनाव अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी और आज दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है।

दोनों सीटों पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था।

कोविड-19 महामारी के बीच सिरा और आर.आर. नगर में क्रमश: 82.31 प्रतिशत और 45.24 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मतगण्ना के लिए यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विधानसभा क्षेत्रों में सुबह छह बजे से देर रात 12 बजे तक निषेधाज्ञा और शराब पर प्रतिबंध भी जारी है।

सिरा से जद(एस) के विधायक बी. सत्यनारायण के निधन और आर.आर. नगर से कांग्रेस के विधायक मुनिरत्ना के इस्तीफा देने के चलते यहां उपचुनाव कराए गए।

आरआर नगर में, भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक मुनिरत्ना को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व आईएएस अधिकारी दिवंगत डी. के. रवि की पत्नी एच कुसुमा को टिकट दिया है। वहीं जद (एस) ने वी. कृष्णमूर्ति को मैदान में उतारा है।

वहीं सिरा में, भाजपा, कांग्रेस और जद(एस) ने क्रमश: डॉ. राकेश गौड़ा, पूर्व मंत्री टी. बी. जयचंद्र और पूर्व (जद-एस) विधायक बी. सत्यनारायण की पत्नी अम्माजम्मा को मैदान में उतारा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka by-election: RR Counting continues on Nagar, Sera Vis seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे