कर्नाटकः येदियुरप्पा ने भेजा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी को न्योता
By रामदीप मिश्रा | Updated: July 26, 2019 13:54 IST2019-07-26T13:48:13+5:302019-07-26T13:54:21+5:30
कर्नाटकः आज सुबह बीएस येदियुरप्पा ने गवर्नर वजुभाई वाला से मुलाकात की है और सरकार बनाने का दावा पेश किया। गवर्नर से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें आज शाम 6 बजे शपथ ग्रहण की अनुमति मिल गई है और वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

File Photo
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेशाध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा शुक्रवार शाम को चौथी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सूबे के कई दिग्गज नेताओं को न्योता भेजा है। वहीं उन्होंने कांग्रेस के नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
इसके अलावा जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि इस प्रोग्राम में दोनों नेता शामिल होते हैं या नहीं इस पर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। दरअसल, बीएस येदियुरप्पा आज शाम छह बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं।
इससे पहले आज सुबह बीएस येदियुरप्पा ने गवर्नर वजुभाई वाला से मुलाकात की है और सरकार बनाने का दावा पेश किया। गवर्नर से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें आज शाम 6 बजे शपथ ग्रहण की अनुमति मिल गई है और वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल से मुलाकात कर बीएस येदियुरप्पा ने 105 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा और बताया कि उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है।
गौरतलब है विधानसभा अध्यक्ष ने बीते दिन गुरुवार को तीन बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त कर दी। राज्य में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के गिरने के तीन दिन बाद बीजेपी ने इसकी घोषणा की है।
आपको बता दें कि 24 जुलाई को कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी की सरकार विश्वास प्रस्ताव पास नहीं कर पाई थी। कांग्रेस-जेडीएस को मात्र 99 और भाजपा को 105 वोट मिले थे। ऐसे में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया था। गुरुवार को ही कर्नाटक बीजेपी के नेताओं ने नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।