कर्नाटक: बीएस येदियुरप्पा ने भाजपा प्रमुख नलिन कुमार के टीपू सुल्तान की बहस से किया किनारा, बोले- "हम विकास की बात करते हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 27, 2023 12:03 PM2023-02-27T12:03:59+5:302023-02-27T12:20:07+5:30

बीएस येदियुरप्पा ने भाजपा प्रमुख नलिन कुमार के बयान से कन्नी काटते हुए कहा कि भाजपा की नजर में केवल टीपू और सावरकर जैसे मुद्दों नहीं हैं, हम विकास की राजनीति करते हैं और उसी राह पर हमें चलना चाहिए।

Karnataka: BS Yeddyurappa avoids BJP chief Nalin Kumar's Tipu Sultan debate, says "we talk about development" | कर्नाटक: बीएस येदियुरप्पा ने भाजपा प्रमुख नलिन कुमार के टीपू सुल्तान की बहस से किया किनारा, बोले- "हम विकास की बात करते हैं"

फाइल फोटो

Highlightsबीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक भाजपा प्रमुख नलिन कुमार के बयान से जताई असहमति बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हम विकास की राजनीति करते हैं और उसी राह पर हमें चलना चाहिएभाजपा प्रमुख नलिन कुमार ने कहा था कि टीपू सुल्तान के अनुयायियों को जिंदा नहीं रहना चाहिए

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कतील द्वारा 2023 के विधानसभा चुनाव में टीपू-सावरकर को मुद्दा बनाये जाने वाले बयान से असहमति दर्ज कराई है। उन्होंने टीपू सुल्तान और विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर ध्रुवीकरण की रणनीति को गलत बताते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से इतर बयान दिया है।

बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा की नजर में केवल टीपू और सावरकर जैसे मुद्दों नहीं हैं, हम विकास की राजनीति करते हैं और उसी राह पर हमें चलना चाहिए। समाचार चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं उनकी (नलिन कुमार कतील) बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। इस चुनाव में हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें मेहनत करनी चाहिए। हमारी विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी मेहनत कर रही है।"

येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा का सबसे मजबूत पक्ष यह है कि हमारे पास नरेंद्र मोदी और अमित शाह के रूप में दो मजबूत नेता हैं। जनता का भाजपा पर पूरा भरोसा है, इस कारण से हमें आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने वाला है। हम न तो कांग्रेस से परेशान है और न ही जनता दल(सेक्यूलर) से।

इसके साथ ही येदियुरप्पा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीत का सूत्र बताते हुए कहा कि आगामी चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक ही मंत्र है और वो है "कड़ी मेहनत"। कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ प्रदेश भर में भाजपा सरकार द्वारा दी गई लोकप्रिय योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे और हम विकास के मुद्दे पर सर्वोपरी रखते हुए यह चुनाव लड़ेंगे।

वहीं कर्नाटक भाजपा के प्रमुख नलिन कुमार कतील ने बीते दिनों येलाबुरगा की एक जनसभा में विवादित भाषण देते हुए कहा था कि टीपू सुल्तान के उत्साही अनुयायियों को जिंदा नहीं रहना चाहिए। टीपू सुल्तान के वंशजों को खदेड़ कर जंगलों में भेज देना चाहिए। नलिन ने कहा कि हम राम और हनुमान के भक्त हैं, टीपू सुल्तान के वंशज नहीं। हमने टीपू सुल्तान के वंशजों को वापस भेज दिया है। 

Web Title: Karnataka: BS Yeddyurappa avoids BJP chief Nalin Kumar's Tipu Sultan debate, says "we talk about development"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे