कर्नाटक: जल बंटवारे पर विवाद को लेकर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात करेंगे बोम्मई

By भाषा | Published: August 24, 2021 01:49 PM2021-08-24T13:49:16+5:302021-08-24T13:49:16+5:30

Karnataka: Bommai to meet Union Jal Shakti Minister over dispute over water sharing | कर्नाटक: जल बंटवारे पर विवाद को लेकर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात करेंगे बोम्मई

कर्नाटक: जल बंटवारे पर विवाद को लेकर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात करेंगे बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मेकेदातु में कावेरी नदी पर प्रस्तावित बांध परियोजना समेत पड़ोसी राज्यों के साथ जल बंटवारे को लेकर विवाद पर मंगलवार को कहा कि वह 26 अगस्त को नयी दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बोम्मई ने कहा कि वह पड़ोसी राज्यों के साथ जल बंटवारे को लेकर विवादों से निपटने के लिए रणनीति बनाने के मद्देनजर राज्य के महाधिवक्ता प्रभुलिंग नवादगी की अध्यक्षता वाली वरिष्ठ वकीलों की एक समिति के साथ भी बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शेखावत के अलावा केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात करने का समय मांगा है। बोम्मई ने कहा कि वह संभवत: 25 अगस्त को दिल्ली जाएंगे और अगले दिन केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। अधिवक्ताओं के साथ अपनी बैठक पर मुख्यमंत्री ने ने कहा, "कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले महाधिवक्ता और वरिष्ठ वकील बैठक में मौजूद रहेंगे। मैं मौजूदा जल विवादों से निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहा हूं।" कर्नाटक में मंत्रियों के खाली पदों को भरने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केन्द्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करने के सवाल पर बोम्मई ने कहा कि यदि उन्हें भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करने का अवसर मिलेगा तो वह निश्चित रूप से इस मुद्दे पर उनके साथ चर्चा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka: Bommai to meet Union Jal Shakti Minister over dispute over water sharing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Union