'कर्नाटक में BJP को सभी अयोग्य करार दिए गए विधायकों को उपचुनाव के लिए टिकट देना चाहिए'

By भाषा | Updated: October 28, 2019 06:00 IST2019-10-28T06:00:38+5:302019-10-28T06:00:38+5:30

तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने विधायकों को अयोग्य करार दिया था। विधायकों ने इस निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

Karnataka: BJP should give all debarred MLAs ticket to contest bypoll says AH Vishwanath | 'कर्नाटक में BJP को सभी अयोग्य करार दिए गए विधायकों को उपचुनाव के लिए टिकट देना चाहिए'

File Photo

Highlightsकर्नाटक में अयोग्य करार दिए गए विधायक ए एच विश्वनाथ ने रविवार को कहा कि भाजपा को अयोग्य ठहराये गए सभी 17 विधायकों को उपचुनाव लड़ने के लिए टिकट देना चाहिए। उन्होंने कोडागू जिले के बालागोडू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी 17 विधायकों को भाजपा में शामिल होने के बाद टिकट मिलना चाहिए...हम 17 लोगों (विधायकों) ने ही भाजपा की सरकार बनाई थी।’’

कर्नाटक में अयोग्य करार दिए गए विधायक ए एच विश्वनाथ ने रविवार को कहा कि भाजपा को अयोग्य ठहराये गए सभी 17 विधायकों को उपचुनाव लड़ने के लिए टिकट देना चाहिए। उन्होंने कोडागू जिले के बालागोडू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी 17 विधायकों को भाजपा में शामिल होने के बाद टिकट मिलना चाहिए...हम 17 लोगों (विधायकों) ने ही भाजपा की सरकार बनाई थी।’’

विश्वनाथ ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के आधार पर निर्णय लिया जाएगा, लेकिन सभी को भाजपा का टिकट मिलना चाहिए। जदएस से निष्कासित विश्वनाथ उन 17 विधायकों में से एक हैं जिनके इस्तीफे के कारण एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस और जदएस गठबंधन सरकार गिर गई थी।

तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने विधायकों को अयोग्य करार दिया था। विधायकों ने इस निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

विश्वनाथ ने उम्मीद जतायी कि न्यायालय का फैसला चार या पांच नवंबर को आ जाएगा। पंद्रह विधानसभा सीटों के लिए पांच दिसंबर को उपचुनाव होंगे और अयोग्य करार दिए गए विधायक यह उपचुनाव लड़ना चाहते हैं। 

Web Title: Karnataka: BJP should give all debarred MLAs ticket to contest bypoll says AH Vishwanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे