बीजेपी सांसद पर FIR दर्ज, रेप आरोपी को कहा था जिहादी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 23, 2017 08:34 IST2017-12-23T08:18:17+5:302017-12-23T08:34:21+5:30

कर्नाटक के विजयपुरा में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार एवं हत्या की घटना को लेकर भड़काऊ टिप्पणी क�..

karnataka bjp mp booked on charges of promoting communal enmity | बीजेपी सांसद पर FIR दर्ज, रेप आरोपी को कहा था जिहादी

बीजेपी सांसद पर FIR दर्ज, रेप आरोपी को कहा था जिहादी

कर्नाटक के विजयपुरा में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार एवं हत्या की घटना को लेकर भड़काऊ टिप्पणी करने के लिए बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे निशाने पर आ गई हैं। इस कथित तौर पर भड़काई टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। 

इस घटना को लेकर विजयपुरा के कुछ इलाकों में पिछले तीन दिन से तनाव भी देखने को मिल रहा है। सांसद शोभा ने हाल में  एक 15 साल की लड़की के साथ हुई घटना को लेकर ट्विटर पर अपनी टिप्पणी पेश की थी। शोभा ने लिखा था, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की तुष्टीकरण की राजनीति से कर्नाटक ज‌िहादी गुंडों के लिए पनाहगाह बन गया है। वह बेशर्मी के साथ तुष्टीकरण और समाज को बांटने के अपने एजेंडे पर चल रहे हैं।

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ज‌िहादियों ने होन्नवर के पास नौवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ बलात्कार एवं हत्या की कोशिश की। सरकार घटना को लेकर चुप क्यों है। उन्हें गिरफ्तार करें जिन्होंने लड़की का यौन उत्पीड़न किया और उसे घायल कर दिया। सीएम आप कहां हैं।


पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर सांसद की टिप्पणियों और वीडियो संदेशों से तटीय कर्नाटक के क्षेत्रों में तनाव और बढ़ गया। पुलिस ने सांसद के ऊपर की गई एफअआईआर की कॉपी भी साझा की है। वहीं, इस मामले पर बीजेपी सांसद का कहना है कि कर्नाटक में महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम सरकार अब रिपोर्ट दर्ज कराकर मेरी आवाज दबाना चाहती है। सिद्धारमैया सरकार ज‌िहादियों को बचा रही है।


Web Title: karnataka bjp mp booked on charges of promoting communal enmity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे