कर्नाटक बैंक ने हानुंग टॉयज की 40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला आरबीआई को भेजा

By भाषा | Published: December 5, 2019 05:56 AM2019-12-05T05:56:22+5:302019-12-05T05:56:22+5:30

कर्नाटक बैंक ने कहा कि गठजोड़ के फैसले के अनुरूप उसने भी रिजर्व बैंक को 40.39 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा में धोखाधड़ी के बारे में रिपोर्ट किया है।

Karnataka Bank sends Rs 40 crore fraud case of Hanung Toys to RBI | कर्नाटक बैंक ने हानुंग टॉयज की 40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला आरबीआई को भेजा

कर्नाटक बैंक ने हानुंग टॉयज की 40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला आरबीआई को भेजा

Highlights कर्नाटक बैंक भी इन बैंकों में शामिल है। कंपनी ने बैंकों के गठजोड़ से ऋण सुविधा ली है।

निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक ने हानुंग टॉयज एंड टेक्सटाइल्स लि. को 40.39 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा में धोखाधड़ी की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक को दी है। कंपनी के खाते को पहले ही गैर निष्पादित आस्ति (एनपीए) घोषित किया जा चुका है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि वह 2008 से हानुंग टॉयज एंड टेक्सटाइल्स लि. के साथ काम कर रहा है। कंपनी ने बैंकों के गठजोड़ से ऋण सुविधा ली है। कर्नाटक बैंक भी इन बैंकों में शामिल है।

बैंक ने कहा कि बैंकों के गठजोड़ को सौंपी गई फॉरेंसिक आडिटर की रिपोर्ट के बाद कुछ सदस्य बैंकों ने मामले की जानकारी रिजर्व बैंक को भी दी है। कर्नाटक बैंक ने कहा कि गठजोड़ के फैसले के अनुरूप उसने भी रिजर्व बैंक को 40.39 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा में धोखाधड़ी के बारे में रिपोर्ट किया है। 

Web Title: Karnataka Bank sends Rs 40 crore fraud case of Hanung Toys to RBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे