Karnataka Bandh News: कर्नाटक बंद से बुरा हाल, 44 उड़ानें रद्द, बेंगलुरु पुलिस ने वतल नागराज को हिरासत में लिया, जानें अपडेट, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 29, 2023 15:35 IST2023-09-29T15:34:23+5:302023-09-29T15:35:15+5:30

Karnataka Bandh News: हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण 44 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और इसकी सूचना यात्रियों को पहले ही दे दी गई थी।

Karnataka Bandh News 44 flights stand cancelled today Bengaluru police detain pro-Kannada organisation leader Vatal Nagraj see pice video | Karnataka Bandh News: कर्नाटक बंद से बुरा हाल, 44 उड़ानें रद्द, बेंगलुरु पुलिस ने वतल नागराज को हिरासत में लिया, जानें अपडेट, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsशनिवार तक शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।कन्नड़ समर्थक संगठनों के 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। 2,000 से अधिक कन्नड़ समर्थक समूहों ने सुबह 12 बजे प्रदर्शन किया।

Karnataka Bandh News: कावेरी जल बंटवारा विवाद पर राज्यव्यापी कर्नाटक बंद के कारण लोगों का बुरा हाल हुआ है। कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने वाली 22 उड़ानें और 22 जाने वाली उड़ानें आज रद्द कर दी गईं। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण 44 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और इसकी सूचना यात्रियों को पहले ही दे दी गई थी।

डीसीपी सेंट्रल डिवीजन शेखर टी के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने हवाई अड्डे और कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर स्थित अट्टीबेले के पास विभिन्न हिस्सों से कन्नड़ समर्थक संगठनों के 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। शनिवार तक शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़े जाने के विरोध में 2,000 से अधिक कन्नड़ समर्थक समूहों ने सुबह 12 बजे प्रदर्शन किया। कावेरी के लिए प्रतिस्पर्धा: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कहा कि गुरुवार से 15 अक्टूबर तक कर्नाटक से तमिलनाडु तक कावेरी जल विनियमन समिति के निर्देश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

राज्य में चल रहे विरोध प्रदर्शन 21 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पड़ोसी राज्य तमिलनाडु को 15 दिनों के लिए प्रति दिन 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) के निर्देश में हस्तक्षेप करने से इनकार करने के कारण शुरू हुए हैं।

तमिलनाडु के साथ कावेरी जल साझा करने के विरोध में शुक्रवार को आहूत कर्नाटक बंद के कारण कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पर कुल 44 उड़ानें रद्द कर दी गईं। हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसी प्रकार से राज्य परिवहन निगमों ने भी खास तौर पर मांड्या, मैसुरु, चामराजनगर आदि कावेरी बेसिन जिलों में अपनी कई बस सेवाएं रद्द कर दी हैं।

इन जिलों में बंद का सर्वाधिक असर पड़ा है। बंद के कारण वक्त पर नहीं पहुंच पाने के कारण बहुत से लोग अपनी उड़ान,बस और ट्रेन नहीं पकड़ पाए वहीं कुछ लोग उड़ान तथा बस सेवाएं बंद होने से परेशान नजर आए। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने हड़ताल की वजह से आज 44 उड़ानें रद्द की हैं...।’’

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने कहा कि कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों में केवल 59.88 प्रतिशत बसें संचालित हो रही हैं। बस संचालन के मामले में केएसआरटीसी की मैसुरू और चामराजनगर इकाई सर्वाधिक प्रभावित रहीं। 447 बसों के निर्धारित प्रस्थान के मुकाबले, मैसूरु में केवल सात बसें चलीं, जबकि चामराजनगर में 247 बस सेवाओं में से आठ संचालित हुईं।

मांड्या, चिक्कमंगलुरु और बेंगलुरु में निर्धारित प्रस्थान के मुकाबले क्रमशः 37.25 प्रतिशत, 51.49 प्रतिशत और 57.39 प्रतिशत परिचालन देखा गया। दक्षिणी कर्नाटक में बस अड्डे और रेलवे स्टेशन वहीं बेंगलुरु में हवाई अड्डे में सन्नाटा पसरा रहा। किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने हवाई अड्डे के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

कन्नड़ समर्थक संगठनों का एक समूह विरोध के तौर पर कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के गेट के पास इकट्ठा हुआ। उन्होंने नारेबाजी की जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने 12 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया है।

वे कावेरी जल विवाद के विरोध में हवाई अड्डा परिसर में इकट्ठा हो गए थे। उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया।’’ इसी तरह विरोध प्रदर्शन बस स्टेशन पर भी हुए। कार्यकर्ताओं ने बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने बेंगलुरु, मैसूरु, मांड्या और चामराजनगर में कई सड़कों को अवरुद्ध कर दिया, जिससे अफरा तफरी मच गई।

कन्नड़ फिल्म उद्योग ने कर्नाटक बंद को दिया समर्थन

तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का जल छोड़े जाने के विरोध में शुक्रवार को आहूत कर्नाटक बंद में कन्नड़ फिल्म उद्योग भी शामिल हो गया और अभिनेताओं, निर्माताओं, निर्देशकों एवं तकनीशियनों ने यहां धरना प्रदर्शन किया। अभिनेताओं शिवराजकुमार, दर्शन, ‘दुनिया’ विजय और ध्रुव सरजा समेत फिल्म उद्योग से जुड़ी कई हस्तियों ने ‘श्री गुरुराजा कल्याण मंटपा’ के पास आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

‘कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स’ ने बृहस्पतिवार को एक बैठक के बाद बंद को समर्थन देने की घोषणा की। राज्य भर के सिनेमाघरों ने शाम तक के शो रद्द कर दिए हैं। ‘कर्नाटक फिल्म एक्जिबिटर्स एसोसिएशन’ ने बंद का समर्थन किया है।

Web Title: Karnataka Bandh News 44 flights stand cancelled today Bengaluru police detain pro-Kannada organisation leader Vatal Nagraj see pice video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे