Karnataka Assembly Elections 2023: सिद्धारमैया ने नामांकन भरते हुए कहा, "यह मेरा आखिरी चुनाव है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 19, 2023 19:09 IST2023-04-19T19:06:50+5:302023-04-19T19:09:18+5:30

कर्नाटक के वरुणा से नामांकन दाखिल करते हुए सिद्धारमैया ने वोटरों से कहा कि सक्रिय चुनावी राजनीति में उनका यह अंतिम इलेक्शन है। इसलिए वोटर कांग्रेस की झोली से ज्यादा से ज्यादा वोट डालें।

Karnataka Assembly Elections 2023: Siddaramaiah while filing nomination said, "This is my last election" | Karnataka Assembly Elections 2023: सिद्धारमैया ने नामांकन भरते हुए कहा, "यह मेरा आखिरी चुनाव है"

फाइल फोटो

Highlightsसिद्धारमैया ने नामांकन भरते समय वरुणा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से की बेहद भावुक अपीलसिद्धारमैया ने वरुणा के वोटरों से कहा कि सक्रिय चुनावी राजनीति में उनका यह अंतिम इलेक्शन हैसिद्धारमैया ने कहा कि वरुणा से मैं एक लाख की बढ़त लेकर जीत दर्ज करूंगा, कांग्रेस बनाएगी सरकार

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव पूरे उफान पर है। ऐसे में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने बुधवार को मैसूर के वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से अपना चुनावी पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर सिद्धारमैया ने वरुणा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से बेहद भावुक अपील की है।

सिद्धारमैया ने ने आज मैसूरु जिले के नंजनगुड में तालुक पंचायत कार्यालय में वरुणा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री एच सी महादेवप्पा सहित कांग्रेस के कई अन्य नेता भी मौजूद थे। सिद्धारमैया ने नामांकन दाखिल करने के बाद वरुणा के वोटरों से कहा कि सक्रिय चुनावी राजनीति में उनका यह अंतिम इलेक्शन है। इसलिए वोटर कांग्रेस की झोली से ज्यादा से ज्यादा वोट डालें।

मैसूर के वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित सिद्दारमेश्वर मंदिर में अपने कुलदेवता और अपने गांव के श्री राममंदिर में पूजा के बाद में उन्होंने 20,000 से अधिक लोगों की मौजूदगी में रैली निकाली और नामांकन से पहले विशाल रोड शो किया।

सिद्धारमैया ने कहा, "यह विधानसभा चुनाव मेरे लिए आखिरी चुनाव है। उसके बाद यतींद्र और धवन राकेश चुनाव लड़ते रहेंगे। धवन अभी 17 साल के हैं और उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 25 साल का होना है। वह अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद चुनाव लड़ेंगे। धवन के लिए आपका से आशीर्वाद मांगता हूं।"

पूर्व सीएम ने रैली में कहा, "मुझे पक्का भरोसा है कि वरुणा से मैं एक लाख की बढ़त लेकर जीत दर्ज करूंगा। कांग्रेस 150 सीटों के साथ सत्ता में आएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि वरुणा के वोटर किसी धन या साजिश का शिकार नहीं होंगे। कांग्रेस 150 सीटों के साथ 100 फीसदी सत्ता में आएगी।"

सिद्धारमैया ने नामांकन दाखिल करने से पहले कहा, "मेरे पास स्पष्ट जानकारी है कि पूरे कर्नाटक में कांग्रेस की लहर है। जेडीएस अपने दम पर सत्ता में नहीं आ सकती है। भाजपा में नेताओं का सम्मान नहीं है इसलिए जगदीश शेटटर, लक्ष्मण सावदी को टिकट नहीं मिला। भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है इसलिए राज्य के लोग चाहते हैं कि कांग्रेस फिर से सत्ता में आए।"

उन्होंने कहा, "भाजपा और जेडीएस राज्य के सियासी हालात देखकर चिंता में हैं। दोनों पार्टियां मुझे हराना चाहते हैं। इसलिए जेडीएस और कांग्रेस ने छुपा हुआ गठबंधन किया है। इसलिए भाजपा वरुणा से बेंगलुरु के रहने वाले वी सोमन्ना को मैदान में उतारा है और जेडीएस ने एससी/एसटी का वोट काटने के लिए भारती शंकर को मैदान में उतारा है। मैं इस निर्वाचन क्षेत्र के सिद्धारमनहुंडी में पैदा हुआ हूं, वरुण मेरा घर है। वरुण के लोग मेरे साथ हैं।"

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Siddaramaiah while filing nomination said, "This is my last election"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे