कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: वरिष्ठ कांग्रेस नेता की बेटी राजनंदिनी हुई बीजेपी में शामिल, पिता थिम्मप्पा बोले- "यह दुर्भाग्यपूर्ण है..."

By अंजली चौहान | Updated: April 12, 2023 17:35 IST2023-04-12T17:08:25+5:302023-04-12T17:35:49+5:30

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर ने अपनी बेटी राजनंदिनी के बीजेपी में शामिल होने पर इसे बड़ी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई वजह जरूर है।

Karnataka Assembly Elections 2023 Senior Congress leader Kagodu Thimmappa daughter Rajnandini joins BJP father Thimmappa said It is unfortunate | कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: वरिष्ठ कांग्रेस नेता की बेटी राजनंदिनी हुई बीजेपी में शामिल, पिता थिम्मप्पा बोले- "यह दुर्भाग्यपूर्ण है..."

photo credit: twitter

Highlightsकर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका पूर्व स्पीकर कगोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉक्टर राजनंदिनी बीजेपी में हुईं शामिलपिता थिम्मप्पा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभी चुनाव से पहले कर्नाटककांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्पीकर कगोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉक्टर राजनंदिनी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है।

थिम्मप्पा की बेटी द्वारा बीजेपी का दामन थामने पर खुद उनके पिता ने प्रतिक्रिया देते हुए दुख जताया है। उन्होंने कहा, "मैंने अभी यह खबर सुनी है, कभी उम्मीद नहीं की थी कि वह ऐसा करेगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।" 

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर ने अपनी बेटी राजनंदिनी के बीजेपी में शामिल होने पर इसे बड़ी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई वजह जरूर है।

यह बीजेपी के हरतालु हलप्पा की रणनीति हो सकती है। मैं उनसे बात करने की कोशिश करूंगा, हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। थिम्मप्पा ने कहा कि मैं कांग्रेस के पक्ष में हूँ और कांग्रेस के लिए काम करूंगा। 

कांग्रेस ने बाहरी उम्मीदवार चुना

गौरतलब है कि आज डॉक्टर राजनंदिनी ने मई महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई हैं और पार्टी से निकलने का फैसला कर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 'बाहरी' उम्मीदवार को टिकट दिया है। 

बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनंदिनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे सार्वजनिक क्षेत्र में काम करना है इसलिए अगर मुझे कहीं मौका नहीं मिलता को मुझे कहीं और काम करना होगा। मुझे लोगों के साथ रहना होगा।" 

इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने बीजेपी का हाथ थाम लिया था। बेटे के फैसले से एके एंटनी ने कहा कि कि वह इस फैसले से आहत हैं और उनका फैसला बहुत गलत है। 

वहीं, अनिल एंटनी ने बीजेपी में शामिल होने के पीछे वजह बताते हुए कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से बहुत अधिक प्रभावित हैं। 

मालूम हो कि भाजपा ने मंगलवार को 189 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की और पिछले चुनावों की तरह 52 नए चेहरों को मैदान में उतारा है, जिनमें वे भी शामिल हैं जो दूसरी पार्टियों से आकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। 

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023 Senior Congress leader Kagodu Thimmappa daughter Rajnandini joins BJP father Thimmappa said It is unfortunate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे