कर्नाटक में पीएम मोदी ने कांग्रेस को 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी बताया, कहा- कांग्रेस की सरकारों ने तुष्टिकरण की ही राजनीति की

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 7, 2023 04:07 PM2023-05-07T16:07:27+5:302023-05-07T16:08:46+5:30

पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार हमारी पुरातन संस्कृति को, विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से जुटी है। उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इसमें भी तुष्टिकरण की ही राजनीति की। कांग्रेस ने हमारी आस्था, आध्यात्म के हर प्रतीक को या तो बेहाल छोड़ा या फिर उनको विवादों में रहने दिया।

Karnataka Assembly Elections 2023 PM Modi called Congress a party with 85 percent commission | कर्नाटक में पीएम मोदी ने कांग्रेस को 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी बताया, कहा- कांग्रेस की सरकारों ने तुष्टिकरण की ही राजनीति की

पीएम मोदी ने शिवमोगा में एक जनसभा को संबोधित किया

Highlightsपीएम मोदी ने शिवमोगा में एक जनसभा को संबोधित कियाकहा- कांग्रेस की सरकारों ने तुष्टिकरण की ही राजनीति कीकहा- जैसी कांग्रेस की नीतियां हैं उससे निवेशक कर्नाटक से बाहर ही जाएंगे

Karnataka Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई, शनिवार को कर्नाटक के शिवमोगा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था। इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक झूठी बातें लिखी हुई थीं। पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का इकोसिस्टम चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "शिवमोगा की इस धरती से मैं पूरे कर्नाटक को विश्वास दिलाना चाहता हूं, असली गारंटी देना चाहता हूं कि आपने मुझे जो प्यार दिया है, आपने मुझे जो आशीर्वाद दिया है। मैं कर्नाटक का विकास करके आपको ब्याज समेत लौटाउंगा। 2014 से पहले सुपारी पर न्यूनतम आयात शुल्क ₹100 प्रति किलोग्राम के आस-पास थी। हमने सोचा ये तो हमारे कर्नाटक के किसानों को मार देगा। हमने सुपारी पर न्यूनतम आयात शुल्क को ₹350 प्रति किलोग्राम कर दिया। बड़े-बड़े संकटों के बावजूद हमने देश में फर्टिलाइजर की कभी कमी नहीं होने दी। रूस-यूक्रेन संकट के कारण दुनिया में फर्टिलाइजर की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हो गई लेकिन हमने देश के किसानों पर इसका बोझ नहीं पड़ने दिया।"

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस बीजेपी  पर 40 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी कह के निशाना साध रही है। अब पीएम ने कांग्रेस को 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी बताकर कहा, "क्या कर्नाटक का विकास ऐसी कांग्रेस पार्टी कर सकती है, जिसका लक्ष्य भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण हो? क्या 85% कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक के नौजवानों का भविष्य बना सकती है? जैसी कांग्रेस की नीतियां हैं उससे निवेशक कर्नाटक से बाहर ही जाएंगे। बीजेपी सरकार ने कर्नाटक में निवेश बढ़ाने के लिए जो कानून बनाए उनको कांग्रेस खत्म करना चाहती है।" 

पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार हमारी पुरातन संस्कृति को, विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से जुटी है। उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इसमें भी तुष्टिकरण की ही राजनीति की। कांग्रेस ने हमारी आस्था, आध्यात्म के हर प्रतीक को या तो बेहाल छोड़ा या फिर उनको विवादों में रहने दिया।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023 PM Modi called Congress a party with 85 percent commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे