Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक चुनाव में कन्नड़ एक्टर सुदीप संजीव की एंट्री, बीजेपी के लिए करेंगे प्रचार

By अंजली चौहान | Published: April 5, 2023 09:46 AM2023-04-05T09:46:03+5:302023-04-05T10:03:15+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कन्नड़ अभिनेता सुदीप संजीव को अपना स्टार प्रचारक बनाया है।

Karnataka Assembly Elections 2023 Kannada actor Sudeep Sanjeev's entry in Karnataka elections, will campaign for BJP | Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक चुनाव में कन्नड़ एक्टर सुदीप संजीव की एंट्री, बीजेपी के लिए करेंगे प्रचार

photo credit: twitter

Highlightsकर्नाटक में बीजेपी अपनी जीत के लिए राजनीतिक दिग्गजों के साथ फिल्मी जगत के लोगों की भी मदद ले रही है 'मक्खी' फेम एक्टर सुदीप संजीव बीजेपी के लिए करेंगे प्रचार कर्नाटक में अगले महीने मई में चुनाव होने वाले है।

बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियाँ तैयारियों में जुटी हुई हैं। सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए कमर कस चुकी है।

बीजेपी इस चुनाव के लिए न केवल राजनीतिक दिग्गजों को मैदान में उतार रही है बल्कि स्टार पावर को भी शामिल कर रही है। राज्य में अगले महीने होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप संजीव को स्टार प्रचारक बनाने का फैसला किया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म विक्रांत रोना, मक्खी फेम स्टार सुदीप संजीव बीजेपी की ओर से राज्य की जनता से वोट की अपील करेंगे। 

सुदीप संजीव उर्फ किच्चा सुदीप के लिए ये पहली बार है जब वह किसी राजनीतिक दल के लिए प्रचार करने वाले हैं। एक तरह से यह उनकी राजनीति में पहली शुरुआत है। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता किच्छा सुदीप राज्य में अनुसूचित जाति सूची के तहत अधिसूचित नायक जाति से संबंधित हैं। वहीं, कर्नाटक में अभिनेता कल्याण का नायक जाति पर काफी दबदबा है। ऐसे में बीजेपी बड़ा दाव खेलते हुए किच्चा सुदीप के बड़े पैमाने पर फैनबेस का इस्तेमाल करने की तैयारी में है। 

गौरतलब है कि फरवरी में, कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने किच्छा सुदीप से उनके आवास पर मुलाकात की थी, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि सुपरस्टार और विपक्षी दल के बीच किसी तरह की राजनीतिक बातचीत चल रही है।

हालांकि, किच्चा सुदीप और डीके शिवकुमार के सहयोगियों ने बाद में हवा को साफ किया और कहा कि यह एक व्यक्तिगत यात्रा थी जिसका कोई राजनीतिक मकसद नहीं था।

कर्नाटक में मई में होगा चुनाव 

चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान करते हुए घोषणा की थी कि अगले महीने मई की 10 तारीख को राज्य में चुनाव होंगे और 13 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।

कांग्रेस और जद (एस) ने 124 और 93 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा कर दी है। वहीं, बीजेपी 8 अप्रैल को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। 

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023 Kannada actor Sudeep Sanjeev's entry in Karnataka elections, will campaign for BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे