लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस की जीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीधी हार होगी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 13, 2023 08:48 IST

कांग्रेस नेता और पार्टी के मीडिया सेल के प्रमुख जयराम रमेश ने कर्नाटक चुनाव में पार्टी की जीत को सीधे तौर पर पीएम मोदी की हार के तौर पर बताया।

Open in App
ठळक मुद्देजयराम रमेश ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत को पीएम मोदी की हार की बतायासकारात्मक नतीजे से ही पूर्वानुमान लगेगा कि कांग्रेस 2024 में केंद्र की सत्ता पर काबिज होगीकर्नाटक जीत कांग्रेस के लिए 2024 के आम चुनाव में विजय द्वार के तौर पर साबित होगी

दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पूर्व जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही कांग्रेस ने इस बात को स्पष्ट किया है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलने वाली जीत सीधे तौर पर दिल्ली के सियासत पर चोट करेगी और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हार के तौर पर लेना चाहिए।

इस संबंध में कांग्रेस नेता और पार्टी के मीडिया सेल के प्रमुख जयराम रमेश ने बीते शुक्रवार को कहा कि राज्य चुनाव में पार्टी की जीत सीधे तौर पर पीएम मोदी की हार होगी और कर्नाटक जीत कांग्रेस के लिए 2024 के आम चुनाव में विजय द्वार के तौर पर साबित होगी क्योंकि सकारात्मक नतीजे से ही पूर्वानुमान लगेगा कि कांग्रेस 2024 में केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी।

उन्होंने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पीएम मोदी की हार है क्योंकि उनके अलावा कर्नाटक में किसी ने प्रचार नहीं किया। भाजपा की निश्चित कर्नाटक हार के बाद 2024 में कांग्रेस के लिए दिल्ली का दरवाजा खुल जाएगा।"

जयराम रमेश से पहले कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ऐसा ही कहा था कि कांग्रेस कर्नाटक में बड़ी जीत दर्ज करेगी और भारी बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी।

सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है। मैं सभी 6.5 करोड़ कन्नडिगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने कांग्रेस में विश्वास जगाया है।"

मालूम हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई। 224 सदस्यों वाले विधानसभा के लिए कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले गए थे। चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है।

शीर्ष नेताओं में राज्य के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई, कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और डी के शिवकुमार और जेडीएस के एच डी कुमारस्वामी सहित कई अन्य चेहरे हैं, जिन पर नजर होगी। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 113 है।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023Jairam Rameshरणदीप सुरजेवालाकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित