लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: किच्चा सुदीप की फिल्म पर बैन लगाने से चुनाव आयोग का इनकार, कहा, "व्यक्तिगत आस्था अपराध नहीं होती"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 9, 2023 17:31 IST

निर्वाचन आयोग ने कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के फिल्म प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने से इनकार करते हुए कहा कि चूंकि अभिनेता किच्चा ने अपनी राजनैतिक प्रतिबद्धता भाजपा एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रदर्शित की है। इस नाते वो किसी भी अपराध या कानून के उल्लंघन के दायरे में नहीं आते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देनिर्वाचन आयोग ने कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के फिल्म प्रदर्शन को दी हरी झंडीआयोग ने कहा कि किच्चा का राजनैतिक समर्थन किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में होना अपराध नहीं हैआयोग ने कहा प्रतिबंध उन अभिनेताओं की फिल्मों पर लग सकता है, जो खुद चुनाव लड़ रहे होंं

बेंगलुरु: भारत के निर्वाचन आयोग ने कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के फिल्म प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाये जाने से इनकार कर दिया है। चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि चूंकि अभिनेता किच्चा ने अपनी राजनैतिक प्रतिबद्धता भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रदर्शित की है, जो कि किसी भी अपराध या कानून के उल्लंघन के दायरे में नहीं आती है। इस कारण किच्चा सुदीप की फिल्म के प्रसारण को प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता है।

आयोग ने कहा कि साफ किया है कि केवल किच्चा की व्यक्तिगत आस्था किसी दल के खास सदस्य के प्रति है, इस कारण यह नहीं माना जा सकता है कि विधानसभा चुनाव में उनकी फिल्म का असर किसी पार्टी विशेष के प्रति हो सकता है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मद्देनजर दूरदर्शन पर केवल उन्हीं अभिनेताओं के फिल्मों पर प्रतिबंध लगेगा, जो कि प्रत्यक्ष रूप से चुनाव लड़ रहे हैं।

दरअसल यह विवाद तब पैदा हो गया था जब बीते बुधवार को अभिनेता किच्चा सुदीप ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में ऐलान किया था कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पक्ष में प्रचार करेंगे। किच्चा की इस घोषणा के बाद विपक्षी दलों कांग्रेस और जेडीएस की ओर से मांग की गई कि चुनाव खत्म होने तक किच्चा सुदीप की फिल्मों, शो और विज्ञापनों के प्रदर्शन और प्रसारण पर रोक लगाई जाए।

इस संबंध में कई याचिकाएं चुनाव आयोग में दर्ज कराई गईं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने अब ऐलान किया है कि किच्चा के किसी भी व्यावसायिक कार्य पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। चुनाव आयोग के इस ऐलान से पूर्व जेडीएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तनवीर अहमद ने कहा था कि वो चाहे किच्चा सुदीप हो या फिर कोई और। किसी भी खास शख्स को किसी भी पार्टी से जुड़े होने पर बड़े पर्दे या किसी भी ऑडियो-विजुअल माध्यम से नहीं दिखाया जाना चाहिए क्योंकि वो शख्स खास दल के प्रति प्रतिबद्ध होता है और उसे टीवी पर दिखाये जाने से मतदाताओं पर मनोवैज्ञानिक तौर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

वहीं विवाद उठने पर अभिनेता सुदीप ने भी मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा था और इस बात पर जोर दिया था कि उनका समर्थन केवल और केवल मुख्यमंत्री बोम्मई के लिए है न कि उनकी पार्टी भाजपा के लिए। अभिनेता किच्चा ने कहा था कि सीएम बोम्मई के साथ व्यक्तिगत संबंध है। इस नाते वो चुनाव में उनके प्रति अपना खुला समर्थन प्रदर्शित कर रहे हैं।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023Basavaraj Bommaiचुनाव आयोगकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट