कर्नाटक चुनाव: रुझानों में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, सिद्धारमैया के बेटे ने कहा- मेरे पिता को बनाया जाना चाहिए मुख्यमंत्री

By विनीत कुमार | Published: May 13, 2023 09:26 AM2023-05-13T09:26:28+5:302023-05-13T09:29:42+5:30

कर्नाटक चुनाव में शुरुआती रुझान के अनुसार कांग्रेस ने बहुमत (113) का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच पार्टी से मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी चर्चा सिद्धारमैया के बेटे ने छेड़ दी है।

Karnataka assembly elections 2023: Congress ahead than bjp in trends, Siddaramaiah's son says - My father should become Chief Minister | कर्नाटक चुनाव: रुझानों में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, सिद्धारमैया के बेटे ने कहा- मेरे पिता को बनाया जाना चाहिए मुख्यमंत्री

सिद्धारमैया के बेटे ने कहा- मेरे पिता को बनाया जाना चाहिए मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई और शुरुआती रुझान कांग्रेस के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। कांग्रेस पार्टी बहुमत के पार पहुंचती नजर आ रही है।

वहीं, वोटों की जारी गिनती के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतिंद्र सिद्धारमैया ने कहा है कि उनके पिता को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और अपने दम पर सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि लोगों के हित के लिए उनके पिता को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, 'बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे...कर्नाटक के हित में मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।'

उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता 'वरुणा' निर्वाचन क्षेत्र में बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि मेरे पिता (सिद्धारमैया) वरुणा सीट से भारी अंतर से जीतेंगे। कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वह अपने दम पर सत्ता में आएगी।' कांग्रेस नेता ने कहा, 'हर सर्वे कहता है कि हमें बहुमत मिलने जा रहा है।'

रुझान में वरुणा सीट से आगे हैं सिद्धारमैया

शुरुआती रुझानों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपनी सीट से आगे चल रहे हैं। वरुणा सीट कर्नाटक में मैसूर जिले के अंतर्गत आती है। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भाजपा उम्मीदवार वी. सोमन्ना और जेडीएस उम्मीदवार डॉ. भारती शंकर के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला है। 

राज्य में सत्ता की चाबी किसके हाथ लगती है, यह शनिवार दोपहर तक साफ हो जाएगा। मतगणना राज्य भर के 36 केंद्रों में सुबह आठ बजे शुरू हुई। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को चुनाव में 73.19 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया था। कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने दम पर राज्य में सत्ता में वापसी की कोशिश में हैं। वहीं जेडीएस को उम्मीद है कि वह किंगमेकर की भूमिका निभा सकता है। 

Web Title: Karnataka assembly elections 2023: Congress ahead than bjp in trends, Siddaramaiah's son says - My father should become Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे