बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मौजूदा विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हुए एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में बेहतर कर रही है और पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। सीएम बोम्मई ने बुधवार को कहा कि एग्जिट पोल के सैंपल सर्वे से चुनावी नतीजे नहीं तय होते हैं। ये केवल कहने भर के लिए होते हैं। भाजपा अपने मतदाताओं के साथ जमीनी तौर पर जुड़ी हुई है और इस कारण भाजपा सत्ता में वापसी के प्रति सभी बेहद आश्वस्त हैं।
सीएम बोम्मई ने कहा, "भाजपा ऐसी पार्टी नहीं है, जो एग्जिट पोल के आधार पर चुनाव नहीं लड़े क्योंकि हमारे पास अपने सूचना तंत्र का बेहद मजबूत आधार है। भाजपा अपने किये सर्वे और गणना को आधार मानती है और उसी के आधार पर चुनाव लड़ती है। देश की शीर्ष सत्ता पर बैठी हुई भाजपा हर चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं के दिये परामर्श के आधार पर रणनीति बनाती है और उसी के हिसाब से चुनावी रणनीति तय करती है।"
उन्होंने कहा, "कर्नाटक की जमीनी हकीकत से मैं बहुत अच्छे से वाकिफ हूं और उसी जानकारी के आधार पर मैं इस बात को दावे से कह रहा हूं कि राज्य में भाजपा की सुनामी है और इस चुनाव में हम विपक्षी दलों को परास्त करके भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।"
सीएम बोम्मई ने हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जितने भी एग्जिट पोल आये हैं, हम उसे नहीं मानते हैं क्योंकि भाजपा चुनावी अभियान के दौरान जमीनी हकीकत को देखती और परखती है। मैंने स्वयं अपना चुनावी अभियान दक्षिण कर्नाटक से शुरू किया है और जब मैं उत्तर कर्नाटक तक प्रचार करते हुए पहुंचा तो लोगों में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। लोगों के उत्साह को देखते हुए मैं यह कह सकता हूं कि भाजपा भारी अंतर से विरोधियों को हराने जा रही है।"
कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मेरे खिलाफ बयान दे रहे हैं, लेकिन वो मेरे बारे में लोगों की राय बदलने में फेल हो गये हैं। वह खुद डेढ़ साल से अधिक समय से भ्रष्टाचार के कई मामलों में शामिल थे। आज की तारीख में कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्यायवाची बन चुके हैं। इसलिए सिद्धारमैया को हम पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
इसके साथ ही सीएम बोम्मई ने यह भी कहा कि सिद्धारमैया पहले को खुद लिंगायत समुदाय के लिए अपमानजनक बयान देते हैं और जब उस पर विवाद पैदा हो गया तो राज्य में घूम-घूम कर स्पष्टीकरण देते फिर रहे हैं।
मुख्यमंत्री बोम्मई ने भाजपा के पूर्व नेता और उपमुख्यमंत्री रहे लक्ष्मण सावदी के यह कहे जाने पर कि वो भाजपा सरकार में हो रहे 40 फीसदी कमीशन के गवाह हैं और कांग्रेस के सत्ता में आने पर मामले की जांच कराई जाएगी, के आरोपों पर कहा, "लक्ष्मण सावदी तो भाजपा में रहते हुए बयान देने के लिए मुक्त थे, बजाय भाजपा में रहते हुए ऐसा कहने के वो अब ऐसा क्यों कह रहे हैं। उसे आसानी से समझा जा सकता है। सीएम बोम्मई ने कहा, "ऐसे अतार्कित बयानों का कोई मूल्य नहीं है, उन्हें उदाहरण समेत बयान देने या आरोप लगाने की जरूरत है।"