लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: भाजपा ने कांग्रेस के 'गारंटी कार्ड योजना' पर कहा, "झूठा आश्वासन है, कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकती है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 10, 2023 17:21 IST

भाजपा ने अपने प्रबल विरोधी दल कांग्रेस द्वारा घोषित की गई गारंटी कार्ड योजना को जनता के लिए छलावा करार दिया है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में शामिल गारंटी कार्ड योजना का उद्देश्य महज वोट बटोरना है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने अपने प्रबल विरोधी दल कांग्रेस द्वारा घोषित की गई गारंटी कार्ड योजना को बताया छलावाभाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस देश को केवल भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकती हैउन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास गारंटी कार्ड के नाम पर झूठे आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं है

मंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव समेत अन्य राज्यों के चुनावों को लेकर अपने प्रबल विरोधी दल कांग्रेस द्वारा घोषित की गई गारंटी कार्ड योजना को जनता के लिए छलावा करार दिया है। भाजपा की ओर से कांग्रेस के गारंटी योजना पर तीखा प्रहार करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में शामिल गारंटी कार्ड योजना का उद्देश्य महज वोट बटोरना है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के पास गारंटी कार्डके नाम पर झूठे आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मेंगलुरु मंडल भाजपा मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि कांग्रेस इस देश को केवल और केवल भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकती है, अपने स्वार्थ के लिए काम करने की गारंटी दे सकती है और जनता को ठगने की गारंटी दे सकती है, जबकि भाजपा की डबल इंजन सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को पुख्ता बनाने और मजबूत कानून व्यवस्था के साथ देश के नागरिकों को प्रगति और विकास के माहौल की गारंटी दे सकती है।

समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड के अनुसार गौरव भाटिया ने कांग्रेस के कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के चुनावों के लिए जारी किये गये घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल लफ्फाजी करने में तेज है, उसने अभी तक जनता से किये एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। भाजपा के डबल इंजन सरकार के मुकाबले कांग्रेस को मुसीबत का इंजन बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार जनता के लिए कल्याणकारी कार्य कर रही है और कांग्रेस के 'सी'में अब भी अराजकता,भ्रष्टाचार और भ्रम की स्थिति है।

कर्नाटक कांग्रेस पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस के दो संकटमोचक नेता हैं, एक तो सिद्धारमैया और दूसरे डीके शिवकुमार। ये दोनों नेता कुर्सी के लिए कैसे लड़ रहे हैं पूरा कर्नाटक इसे देख रहा है। इन दोनों नेताओं को जनता से, उनकी समस्याओं से कोई मतलब नहीं है, दोनों केवल कुर्सी की गोटी को फिट करने में लगे हुए हैं।"

उन्होंने कहा, “भाजपा ने कभी भी वोट बैंक की राजनीति नहीं की और न ही ऐसी छुद्र राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया। कांग्रेस द्वारा शुरू की गई तुष्टीकरण की राजनीति हमारे समाज को दीमक की तरह चाट रहा है। महज कुछ वोटों के लिए सिद्धारमैया ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया था और चुनावी लाभ के लिए पीएफआई और एसडीपीआई सदस्यों के खिलाफ 1700 मामले वापस ले लिए थे, जबकि उन्होंने संविधान की मर्यादा को बनाए रखने की शपथ ली थी।  सिद्धारमैया एसडीपीआई और पीएफआई पर बोलने वाले अंतिम व्यक्ति होने चाहिए क्योंकि उन्होंने पीएफआई के अत्याचार से पीड़ित परिवारों के साथ खिलवाड़ किया है।"

कर्नाटक के नंदिनी बनाम अमूल विवाद पर किये गये सवाल का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "नंदिनी कर्नाटक का गौरव हैं। इसने राज्य को एक अलग पहचान दी है। कांग्रेस निराधार आरोप लगा रही है कि अमूल नंदिनी का अधिग्रहण करने जा रहा है। जबकि ऐसा कोई निर्णय लिया ही नहीं गया है। जिसके कारण कर्नाटक के लोग और राज्य के किसान प्रभावित हों।"

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023BJPकांग्रेसGaurav BhatiaDK Shivakumar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट