लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: भाजपा ने कहा, 'कांग्रेस को सत्ता मिली तो बम विस्फोट, आतंकवाद... की गारंटी है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 28, 2023 16:06 IST

कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिये विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि खड़गे जी ने पीएम मोदी के खिलाफ "जहरीले सांप" शब्द ऐसे ही नहीं बोला है, उनकी नजर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सहित कर्नाटक कांग्रेस के तमाम नेताओं को मात देकर सीधे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है। 

Open in App
ठळक मुद्देखड़गे के बयान से आहत कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस की चुनाव गारंटी योजना पर किया हमलाकांग्रेस सत्ता में आती है तो परिवारवाद, भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी मिलेगीकांग्रेस से कर्नाटक को तुष्टीकरण की गारंटी, बम धमाकों और आतंकी घटनाओं की गारंटी मिलेगी

मंगलुरु:कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिये विवादित बयान पर कर्नाटक की चुनावी सियासत में भारी बवाल मचा हुआ है। चूंकि कर्नाटक मल्लिकार्जुन खड़गे का गृह प्रदेश हैं, इस कारण भाजपा इस चुनाव में खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को कहे 'जहरीले सांप' के बयान को जनता के बीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान के तौर पर पेश कर रही है और इसी बयान की आड़ में विपक्षी दल को लगातार घेरने का प्रयास कर रही है।

कर्नाटक भाजपा ने आरोप लगाया है कि चुनावी हार से डर से मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बयान दिया है और कांग्रेस पार्टी को सबसे निचले स्तर पर गिरा दिया है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस इससे पहले भी कई नामों से नरेंद्र मोदी को अपमानित करती रही है।

कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता कैप्टन गणेश कार्णिक ने कहा कि 30 साल का राजनैतिक अनुभव रखने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ दिये अभद्र बयान की भाजपा निंदा करती है।

भाजपा प्रवक्ता कार्णिक ने रोहन स्क्वायर स्थित भाजपा चुनावी कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि खड़गे जी ने पीएम मोदी के खिलाफ "जहरीले सांप की तरह" शब्द ऐसे ही नहीं बोला है, उनकी नजर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सहित कर्नाटक कांग्रेस के तमाम नेताओं को मात देकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस में आजकल हर बात में गारंटी देने का चलन है। केवल कर्नाटक में नहीं बल्कि कई दूसरे राज्यों में कई तरह की गारंटियां दे चुके हैं और उनको पूरा करने में विफल रहे हैं। अब चूंकि कर्नाटक में चुनाव है तो यहां भी उन्होंने गारंटी का पिटारा खोल दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कांग्रेस किस बात की गारंटी देती है? तो सुनिये कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो परिवारवाद की गारंटी मिलेगी, भ्रष्टाचार की गारंटी मिलेगी, घोटाले की गारंटी मिलेगी, तुष्टीकरण की गारंटी मिलेगी, बम धमाकों और आतंकी घटनाओं की गारंटी मिलेगी।"

जब पत्रकारों ने भाजपा प्रवक्ता कार्णिक से पूछा गया कि क्या आप यह बात गारंटी से कह रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो गारंटी के साथ बम विस्फोट होंगे। इसके जवाब में कार्णिक ने कहा, "मैं इस बात की गारंटी तो नहीं दे सकता क्योंकि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस उन बम धमाकों में शामिल होगी या नहीं, लेकिन वो बराबर आतंकवाद का समर्थन करती है।"

वहीं पीएम मोदी के खिलाफ मल्लिकार्जुन खड़गे की विवादित टिप्पणी और उनके संबंध में पेश किये गये स्पष्टीकरण के बारे में कार्णिक ने कहा, "खड़गे जी ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से मोदी जी को" जहरीले सांप" के तौर पर उल्लेख किया था लेकिन जब वो फंस गये तो सफाई दे रहे हैं कि उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जो गलत है। खड़गे जी ने जानबूझ कर प्रधानमंत्री का अपमान किया है।"

कार्णिक ने कहा कि अब यह कर्नाटक के लोगों को तय करना है कि क्या उन्हें ऐसी गारंटी की जरूरत है या उन्हें भाजपा सरकार की जरूरत है, जो लगातार 9 साल से देश में और कर्नाटक में विकास के लिए काम कर रही है।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023मल्लिकार्जुन खड़गेनरेंद्र मोदीBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत