लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: भाजपा ने खड़गे-बोम्मई की तस्वीर को बनाया 'घमंड बनाम सादगी' की लड़ाई, हिमंता से लेकर रिजिजू तक हुए हमलावर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 24, 2023 14:27 IST

भाजपा ने मल्लिकार्जुन खड़गे और बसवराज बोम्मई की एक साझा तस्वीर को 'घमंड बनाम सादगी' का मुद्दा बना दिया। इससे पूर्व इसी तस्वीर को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सीएम बोम्मई को लेकर हमला किया था।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने मल्लिकार्जुन खड़गे-बसवराज बोम्मई की तस्वीर को बनाया 'घमंड बनाम सादगी' का मुद्दाभाजपा के अनुसार तस्वीर में खड़गे द्वारा प्रदर्शित की गई मुद्रा से दंभ की झलक मिल रही है इस तस्वीर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने हमला किया है

बेंगलुरु:कांग्रेस और भाजपा के बीच कर्नाटक में चल रही सत्ता की जंग में उस समय बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ गया, जब सत्ताधारी भाजपा ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की एक साझा तस्वीर को 'घमंड बनाम सादगी' का मुद्दा बना दिया। दरअसल एक फोटो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है और आरोप लगा रही है कि बेहद सौम्य, सरल और बेहतरीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपमान किया है।

बताया जा रहा है कि भाजपा जिस तस्वीर को मुद्दा बना रही है वो हाल ही में बेंगलुरु में एक मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान ली गई है। भाजपा जिस प्रकार से तस्वीर में दोनों नेताओं के मुद्रा का वर्णन कर रही है, उसके अनुसार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्यमंत्री बोम्मई के अभिवादन को अनदेखा कर रहे हैं, जिससे उनका दंभ प्रदर्शित हो रहा है। 

इस तस्वीर को लेकर हमले की शुरूआत असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने की। सीएम सरमा ने अपने ट्विटर हैंडले से तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, "बसवराज बोम्मई को प्रणाम है, कर्नाटक के मुख्यमंत्री जैसे उच्च पद पर आसीन होने के बावजूद अत्यधिक विनम्रता और सादगी का प्रदर्शन। 'अहंकार बनाम सरलता'"

वहीं देश के कानून मंत्री औप भाजपा के वरिष्ठ नेता किरेन रिजिजू ने भी तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया है। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, "एक बीजेपी के मुख्यमंत्री और दूसरे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष।"

वहीं मजेदार बात यह है कि भाजाप के दोनों शीर्ष नेताओं द्वारा किये गये ट्वीट से पूर्व 22 अप्रैल को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया है और कैप्शन दिया है, "विदा हो रहे 'PayCM' कर्नाटक को लूटने के लिए माफी मांग रहे हैं।"

मालूम हो कि कर्नाटक में दोनों दलों के बीच सत्ता पाने का संघर्ष बेहद मुश्किल भरे दौर से गुजर रहा है। एक तरफ जहां लिंगयात मुख्यमंत्रियों को भ्रष्ट बताकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने गले में भारी मुश्किल का फंदा डाल लिया है, वहीं भाजपा ने भी जगदीश शेट्टर और लक्ष्मण सावदी जैसे अपने अनुभवी नेताओं का टिकट काटकर खुद को परेशानी में डाल लिया है।

इसके अलावा 'लिंगायत सीएम' के मुद्दे पर भी दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ आरोपों की तलवार लेकर आमने-सामने हैं। ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि कौन सा दल कर्नाटक की जनता का विश्वास जीतता है और उसे सत्ता का कुंजी मिलती है। बहरहाल इस बाद का फैसला तो कर्नाटक की जनता आने वाले 10 मई को ईवीएम के जरिये मुहर लगाकर करेगी लेकिन तब तक दोनों दल एक-दूसरे को घेरने की कवायद में मुस्तैद रहेंगे।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023मल्लिकार्जुन खड़गेBasavaraj Bommaiहेमंत विश्व शर्माकिरेन रिजिजूकांग्रेसCongressBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत