लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: बसवराज बोम्मई ने कहा, "मैं 20 महीने मुख्यमंत्री रहा, जो मुझे चोर कह रहे हैं, वो खुद चोर हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 8, 2023 16:11 IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमने हर साल 13 लाख नौकरियां दीं। उसके बाद भी जो मुझे चोर बता रहे हैं, दरअसल वो खुद चोर हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि जो मुझे चोर बता रहे हैं, दरअसल वो खुद चोर हैंमेरे सीएम बनने के समय में कोविड था, चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम मैंने कियाकर्नाटक की जनता भाजपा सरकार के योजनाओं से लाभान्वित हुई है, उनका रिस्पॉन्स शानदार है

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा उनके शासन को भ्रष्ट बताये जाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार तय है। इस कारण वो हताशा में ऐसे आरोप लगा रही है। सीएम बोम्मई ने कहा भाजपा फिर से बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है और इसके लिए पार्टी काफी मेहनत कर रही है।

सीएम बोम्मई ने कांग्रेस द्वारा उसके सरकार के खिलाफ जारी किये गये कथित रेटकार्ड वाले विज्ञापन पर कहा कि मेरे 20 महीने का मुख्यमंत्री कार्यकाल बेहद ईमानदारी से गुजरा है। कर्नाटक की जनता सरकार के योजनाओं से लाभान्वित हुई है और आम लोगों के बीच हमारे चलाये कार्यक्रमों का रिस्पॉन्स बेहद शानदार रहा है। जहां भी भाजपा की चुनावी रैली होती है, हर जगह 50 हजार से 60 हजार लोगों का जमावड़ा लग रहा है। इनमें ज्यादातर उन लाभार्थियों की संख्या है, जिन्हें भाजपा के शासन में लाभ पहुंचा है। जनता के बीच हमारे लिए भारी समर्थन दिख रहा है।

समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जब मैंने सीएम का पद संभाला था, तब कोविडकाल चल रहा था। हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक कोरोनारोधी टीकाकरण किया। हमने बाढ़ प्रभावितों की मदद की। कोविड के कारण चरमरा गई राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया। हमने हर साल 13 लाख नौकरियां दीं। उसके बाद भी जो मुझे चोर बता रहे हैं, दरअसल वो खुद चोर हैं।"

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने उस दौर को भी देखा है, जब केंद्र में यूपीए की सत्ता थी। उस जमाने में महंगाई दर 8 से 10 फीसदी हुआ करती थी। अब, वैश्विक स्तर पर भिन्नताओं के बावजूद भारत की मुद्रास्फीति 4.2 फीसदी है। प्रधानमंत्री मोदी के उज्ज्वला योजना के तहत देश में अब तक आठ करोड़ लोगों को मुफ्त सिलेंडर मिले हैं। मुझे 1994-95 में अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह के शब्द याद हैं। जब उन्होंने कहा था कि अगर गैस सिलेंडर और ईंधन पर सब्सिडी हटा दी जाए तो देश का विकास होगा। यह उनका अर्थशास्त्र है। लेकिन हमने गरीब प्रभावितों की मदद की है और अपने घोषणापत्र में ऐलान किया है कि भाजपा सरकार हर साल तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देगी।

वहीं कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध के वादे पर सीएम बोम्मई ने कहा कि पिछले 10-12 साल से कांग्रेस अल्पसंख्यकों का भरोसा खोती जा रही है। उसकी जगह को एसडीपीआई और पीएफआई जैसे संगठन भर रहे थे। इस चुनाव में एसडीपीआई और कांग्रेस में अंदरूनी समझ है। कांग्रेस एसडीपीआई के शिकंजे में है। पीएफआई पर प्रतिबंध लगने पर एसडीपीआई कांग्रेस की चुप्पी से खफा थी। एसडीपीआई द्वारा कांग्रेस पर बजरंग दल को प्रतिबंधित किये जाने का दबाव लगातार बनाया गया। जिसके कारण कांग्रेस ने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही है। लेकिन अब कांग्रेस को उसका परिणाम समझ आ रहा है इसलिए वो अब हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023Basavaraj Bommaiकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि