आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और समाजशास्त्री योगेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री कार्यालय में फैक्ट-चेक करने के लिए कर्मचारी रखने की सलाह दी है। योगेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक में दिए भाषण पर सवाल उठाते हुए कहा कि अप्रैल 1957 से अक्टूबर 1962 तक कृष्णा मेनन देश के रक्षा मंत्री रहे थे। जनरल थिमैया मई 1957 से मई 1961 तक भारतीय सेना के प्रमुख रहे थे।
योगेंद्र यादव ने अपने ट्वीट में समाचार एजेंसी एएनआई का समाचार नत्थी किया था जिसके अनुसार पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, "कर्नाटक साहस का प्रतीक है। लेकिन कांग्रेस सरकारों ने फील्ड मार्शल करियप्पा और जनरल थिमैया के संग कैसा बरताव किया? इतिहास इसका गवाह है। 1948 में पाकिस्तान को हराने के बाद जनरल थिमैया का पीएम नेहरू और रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन ने अपमान किया था।"
जनरल के थिमैया 1957 से 1961 तक भारतीय सेना के प्रमुख रहे थे। जनरल थिमैया के नेतृत्व में ही भारत ने चीन के साथ 1962 में युद्ध लड़ा था। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ थे। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1947-48 के युद्ध के दौरान फाल्ड करियप्पा ही सेना प्रमुख थे।
बीजेपी ने पूर्व सीएम येदियुरप्पा को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है। राज्य में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राज्य में धुआंधार रैली कर रहे हैं।