कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: 12 मई को होंगे मतदान, 15 को आएंगे नतीजे
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 27, 2018 12:19 IST2018-03-27T11:24:54+5:302018-03-27T12:19:07+5:30
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: राज्य की 224 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा मुख्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को की है।तारीखों के ऐलान के साथ की राज्य में आचार संहिता लग गई है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
बेंगलुरु, मार्च 27: कर्नाटक चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। ऐसे में आज केन्द्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन तारीखों का ऐलान सुबह 11 बजे चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया है।
चुनाव आयोग की ओर से कहा कि राज्य में 12 मई को चुनाव होंगे। कर्नाटक में एक ही चरण में चुनाव किए जाएंगे। वहीं, कहा गया कि 15 मई को वोटों की गिनती होगी। उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल से नामांकन किया जाएगा।
Certain things may have leaked for which Election Commission will take appropriate action: Chief Election Commissioner OP Rawat on the question how BJP's IT Cell head Amit Malviya had put dates of Karnataka elections on social media pic.twitter.com/pRHTMBvOfN
— ANI (@ANI) March 27, 2018
ओपी रावत ने चुनाव का ऐलान करते हुए कहा गया है कि राज्य में 56 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। 97 फीसदी लोगों के चुनाव के लिए वोटर कार्ट भी जारी किए गए हैं। वहीं,दिव्यांग मतदातों के लिए चुनाव में खास इंतजाम किए जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि पूरे राज्य में वोटिंग मशीन के साथ वालेट पेपर से मतदान किए जाएंगे।
Certain things may have leaked for which Election Commission will take appropriate action: Chief Election Commissioner OP Rawat on the question how BJP's IT Cell head Amit Malviya had put dates of Karnataka elections on social media pic.twitter.com/pRHTMBvOfN
— ANI (@ANI) March 27, 2018
वहीं, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर नहीं चलेंगे। कांफ्रेस के द्वारा कहा गया कि कर्नाटक में तत्काल से आचार संहिता लागू की जाती है। साथ ही चुनावी खर्चे पर विशेष नजर रखी जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि सभी उम्मीदवार करीब 28 लाख तक का खर्चा कर चुनाव में कर सकते हैं। बिना दस्तावेज के अब से बड़ी रकम भी जब्त कर ली जाएगी।
खास बात ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार कर्नाटक के दौरे पर हैं, वहीं भाजपा की ओर से अमित शाह कर्नाटक पर नजरें जमाए हुए हैं। इस बार कर्नाटक चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने वाली है। दोनों की पार्टियां चुनाव में जीत के लिए दमभरती नजर आ रही हैं। वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहां सिद्धारमैया सरकार अपनी सीटें बचाने के लिए उतरेगी वहीं बीजेपी भी इस बार यहां सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।