हाई अलर्ट पर कर्नाटक पुलिस, मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाने पर नाराज हुए हिंदू संगठन, 1000 मंदिरों में हनुमान चालीसा बजाने की चेतावनी दी

By अनिल शर्मा | Published: May 9, 2022 10:33 AM2022-05-09T10:33:07+5:302022-05-09T10:56:55+5:30

श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने सुबह 5 बजे मैसूर जिले के एक मंदिर में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने दावा किया कि मस्जिदों में अजान के खिलाफ 1,000 से अधिक मंदिरों में हनुमान चालीसा और 'सुप्रभात' (सुबह) बजाया जाएगा।

Karnataka Alert as Hanuman Chalisa vs Azaan Loudspeaker Row Hindu organizations play Hanuman Chalisa in 1000 temples | हाई अलर्ट पर कर्नाटक पुलिस, मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाने पर नाराज हुए हिंदू संगठन, 1000 मंदिरों में हनुमान चालीसा बजाने की चेतावनी दी

हाई अलर्ट पर कर्नाटक पुलिस, मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाने पर नाराज हुए हिंदू संगठन, 1000 मंदिरों में हनुमान चालीसा बजाने की चेतावनी दी

Highlightsमस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाने को लेकर कर्नाटक में हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की हैहिंदू संगठनों ने इसके विरोध में 1000 मंदिरों में हनुमान चालीसा बजाने की चेतावनी दी हैअशांति और अप्रिय घटना की आशंका को लेकर राज्यभर में पुलिस अलर्ट पर है

कर्नाटकः लाउडस्पीकर, अजान और हनुमान चालीसा पाठ का विवाद अब महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में पहुंच चुका है। यहां राज्य सरकार द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई नहीं करने के विरोध में हिंदू संगठन नाराज हो गए हैं जिसके बाद उन्होंने चेतावनी दी है कि अजान के समय 1000 मंदिरों में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा। इसको लेकर राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है।

श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने सुबह 5 बजे मैसूर जिले के एक मंदिर में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने दावा किया कि मस्जिदों में अजान के खिलाफ 1,000 से अधिक मंदिरों में हनुमान चालीसा और 'सुप्रभात' (सुबह) बजाया जाएगा। श्री राम सेना के संस्थापक ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस बाबत कार्रवाई का हवाला देते हुए राज्य में भी ऐसा करने को कहा था।

 कइयों को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लिया 

पुलिस ने उन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है जो बेंगलुरु के एक मंदिर में हनुमान चालीसा का जाप शुरू करने जा रहे थे। अशांति और हिंसा को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने खुद कमान संभाल ली है। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने भी विवाद की पृष्ठभूमि में सीएम से उनके आवास पर मुलाकात की।

ध्वनि प्रदूषण पैदा करने वाली किसी भी गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगीः कर्नाटक गृह मंत्री

इस बीच, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि 'ध्वनि प्रदूषण पैदा करने वाली किसी भी गतिविधि पर अदालत के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी को कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए।' उन्होंने कहा, हम कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचाएंगे।

वहीं सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी लोगों को सौहार्द का परिचय देना होगा। उन्होंने दोनों पक्षों से संयम बतने की अपील की है। लेकिन तनाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए लाउडस्पीकर लगे एक हजार मंदिरों के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। राज्य भर में पुलिस अलर्ट पर है।  हिंदू संगठनों का कहना है कि यदि पुलिस-प्रशासन उनको ऐसा करने से रोकता है तो संगठन उसका सामना करने को तैयार हैं। संगठनों ने राज्य सरकार को 8 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था।

 

 

Web Title: Karnataka Alert as Hanuman Chalisa vs Azaan Loudspeaker Row Hindu organizations play Hanuman Chalisa in 1000 temples

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे