कर्नाटक : ब्रिटेन से यात्री के संपर्क में आया एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित

By भाषा | Updated: January 2, 2021 19:30 IST2021-01-02T19:30:23+5:302021-01-02T19:30:23+5:30

Karnataka: A person in contact with a passenger from Britain infected with a new type of corona virus | कर्नाटक : ब्रिटेन से यात्री के संपर्क में आया एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित

कर्नाटक : ब्रिटेन से यात्री के संपर्क में आया एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित

बेंगलुरु, दो जनवरी कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन)से 10 लोग संक्रमित हैं जिनमें से एक महिला ब्रिटेन से आए यात्री के संपर्क में आने से इस महामारी की चपेट में आई है।

यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शनिवार को दी और उन्होंने बताया कि सभी मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘ 10 लोगों के कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से नौ ब्रिटेन से लौटे यात्री हैं जबकि एक मामला संपर्क में आने का है और वह एक यात्री की मां है।’’

सुधाकर ने बताया, ‘‘ सभी का इलाज चल रहा है कि और किसी की गंभीर स्थिति नहीं है। वे जल्द ठीक हो जाएंगे।’’

मंत्री ने संवाददातओं को बताया कि अबतक ब्रिटेन से लौटे 32 यात्री और उनके संपर्क में आए 10 लोग यानी कुल 42 लोग आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।

उन्होंने बताया कि इन लोगों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए थे जिनमें से 10 लोगों के कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka: A person in contact with a passenger from Britain infected with a new type of corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे